Breaking

बड़हरिया में आयोजित स्वास्थ्य मेले में उमड़ी लाभार्थियों की भीड़, बांटी गयी मुफ्त में दवाएं

बड़हरिया में आयोजित स्वास्थ्य मेले में उमड़ी लाभार्थियों की भीड़, बांटी गयी मुफ्त में दवाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में बुधवार को प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। इसमें मरीजों की निःशुल्क जांच ,इलाज व दवा वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख रहीमा खातून व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार फीता काटकर मेले का संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया। मेले में रोगियों के 18 काउंटर बनाये गये थे।

स्वास्थ्य मेले में मातृ स्वास्थ्य देखभाल, परामर्श एवं सामान्य प्रसव की सेवाएं, नवजात एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं, बाल्यावस्था एवं किशोर स्वास्थ्य परामर्श सेवाएं, परिवार नियोजन परामर्श एवं गर्भनिरोधक सेवाएं, संचारी रोग, ओपीडी और गैर संचारी रोग की खोज, ब्लड सुगर, बीपी जांच की व्यवस्था की गयी थी।

 

मेला में करीब 100 लाभुकों का आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट कार्ड व आयुष्मान भारत गोल्डेन कार्ड बनाया गया। इस मौके पर शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ नौशाद आलम ने बच्चों का इलाज किया। उन्होंने चमकी बुखार के प्रकोप से बचने के बच्चों को खाली पेट नहीं रहने देने की सलाह थी।

जबकि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शाहीना खातून ने फेमिली प्लानिंग के तहत स्थायी उपाय की सलाह दी। वहीं स्मृतिरंजन वर्मा ने संचारी एवं गैर संचारी रोगों के संबंध में भी जानकारी दी।

मौके पर हेल्थ मैनेजर महताब आलम,डॉ विकास गुप्ता, डॉ अनूप कुमार, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ सच्चिदानंद प्रसाद, डॉ मयंक पांडेय,डॉ अनिल सिंह, एकाउंटेट सुभाषचंद्र महतो,प्रभात उपाध्याय, दिलीप यादव,

 

अर्जुन यादव,एएनएम शारदा मिश्रा, कुमारी सलोनी, विनीता कुमारी, सलित अहमद आदि मौजूद थे। सुबह नौ बजे से चार बजे शाम तक ग्रामीणों की भीड़ लगी रहे।

यह भी पढ़े

सीवान के जीबी नगर में युवक की गला रेत कर हत्या, क्षेत्र में दहशत

शराब के मामले में एक महिला सहित तीन गिरफ़्तार

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में स्थानीय विधायक ने किया स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन

बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक‚ बच्चों को कृमिनाशक एलबेंडाजोल की गोली खिलाने पर किया चर्चा

स्‍टेशन पर यात्र‍ियों का पलक झपकते सामान उड़ा लेती थी महिला,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!