शादी में तमंचा लेकर स्टेज पर आ गई लड़की,लड़के के सीने पर सटाया असलहा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
शादियों और पार्टियों में कई बार डांसरों द्वारा नृत्य देखने को मिल जाता है, कभी-कभार तमंचे पर डिस्को भी होने लगता है। ऐसा कम ही होता है जब विवाह में बार बाला तमंचा लेकर डांस करते नजर आए। वो भी एक हाथ में नहीं डांसर के दोनों हाथों में तमंचा। बिहार का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। नालंदा में एक लड़की दोनों हाथ में तमंचा लेकर विवाह समारोह को दौरान स्टेज पर आती है। ‘सीधे राइफल के नोक पर टंगा जाइवा’ गाने के दौरान एक लड़के के सीने पर कट्टा तान देती है। हालांकि नूरसराय थाना अध्यक्ष ने घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई है। कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हाथ में कट्टा लेकर लगे ठुमके
वायरल वीडियो नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव का बताया जा रहा है। यहां 13 अप्रैल को शादी समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बार बालाएं डांस कर रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि डांसर दोनों हाथ में कट्टा लेकर ठुमके लगा रही है।
पांच राउंड फायरिंग भी हुई
हाथ में कट्टा लिए युवक जो बार बाला के साथ ठुमके लगा रहा है वो चेला पासवान का बेटा पिंटू कुमार बताया जाता है। कहा जा रहा है कि डांस के दौरान कट्टों से करीब पांच राउंड फायरिंग भी की गई है। हालांकि वीडियो में फायरिंग होती नहीं दिख रही है।
भोजपुरी गीत पर डांस
भोजपुरी के गीत ‘सीधे राइफल के नोक पर टंगा जाइवा’ पर युवक बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहा है। इस मामले में नूरसराय थाना अध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। वीडियो के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि नालंदा में यह ऐसा पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी जिले में तमंचे पर डिस्को हो चुका है। कार्रवाई नहीं होने से इस तरह के आयोजन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। वे खुलेआम अवैध हथियारों के प्रदर्शन करने से बाज नहीं आते हैं। बड़ी बात यह है कि ऐसे आयोजनों में ही हर्ष फायरिंग के दौरान जान जाने के भी मामले सामने आए हैं।
- यह भी पढ़े…..
- बिहार में रेलवे इंजन,पुल और अब पूरा अस्पताल ही बेच डाला,क्यों व कैसे?
- क्या शाहीन बाग और ओखला में भी चलेगा बुलडोजर?
- कोविड संक्रमण नहीं बढ़े इसलिए रहें सतर्क, मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें
- शादी समारोह से बाइक लेकर भाग रहे उच्चको को ग्रामीणों ने धर दबोचा,पुलिस में हिरासत में लेकर भेजा जेल