पृथ्वी पर ही जीवन है और मनुष्य अपने लाभ के लिए संसाधनों का अविवेकपूर्ण दोहन कर रहा है : डॉ. बैकुंठ पांडेय
# छात्रों ने संकल्प लिया कि अपने आस पास स्वच्छ एवं हरियाली को बरकरार रखने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
राजेंद्र महाविद्यालय छपरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में पृथ्वी दिवस धूम धाम से मनाया । मौके पर bकॉलेज के प्राचार्य डॉ. बैकुंठ पाण्डेय ने छात्रों को शुभकामना देते हुए कहा कि पूरे ब्रम्हांड में पृथ्वी पर ही जीवन है और मनुष्य अपने लाभ के लिए उसके संसाधनों का अविवेकपूर्ण दोहन कर रहा है।
मानव को इस धरती को संरक्षित और संपोषित करना होगा। कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. अनुपम कुमार सिंह और रमेश कुमार ने सभी छात्रों को प्रकृति के महत्व को बताया। इस धरती पर आधुनिक युग में विकास की गति तो तीव्र हुआ साथ ही कई पर्यावरणीय समस्याएं भी उत्पन्न हुई हैं।
प्राकृतिक आपदा में वृद्धि भी मानवीय हस्तक्षेप का ही परिणाम है। अतः हमारा निवेश भी प्रकृति को बचाने के लिए होना चाहिए। जल जीवन हरियाली, वानिकी कार्यक्रमों, जल संरक्षण आदि को जन जन तक पहुंचने की जरूरत है। सभी छात्रों ने संकल्प लिया कि वे अपने आस पास की धरा को हरा भरा रखेंगे, स्वच्छ रखेंगे साथ ही जल संरक्षण की दिशा में कार्य करेंगे और जन जागरूकता में अपना सकारात्मक योगदान देंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी समेत छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के बच्चे पढ़ते है प्राइवेट स्कूल में
डीडी बिहार पर लोक गायक रामेश्वर गोप का बाबू कुंंवर सिंह गाथा का होगा विशेष प्रसारण
बड़हरिया के नहरपुर में रुद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा
सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्चों की तबीयत हुई खराब