सत्र लेट से चलने पर गुस्साए छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, छपरा (बिहार):
जेपी विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत महाविधालयो में सत्र लेट से चलने पर गुस्साए छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन,जिसका नेतृत्व धीरज कुमार ने किया किया।प्रदर्शन कारी छात्रों का आरोप है कि विश्व बिद्यालय के अनेकों स्त्र काफी पिच्छे चल रहा है।स्त्र 2019-22 का अभी केवल प्रथम वर्ष की परीक्षा हुई है।
जबकि20 20-23 का अभी तक परीक्षा फार्म बनी हुआ।जिससे छात्रों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है। सत्र देरी की वजह से वे समय पर आगामी प्रतियोगिता परीक्षा से वंचित रहने की बात कहीं।एक छात्रा का कहना था कि तीन वर्ष की स्त्र पांच वर्षा बन गया है।हमलोग लड़की है,समय पर स्त्र शुरू नही होने से हमसभी पढ़ाई से वंचित भी हो सकते है।
क्योंकि स्नातक में जाते जाते लड़किया के पिता विवाह के चक्कर मे पर जाते है ।छात्रों ने बताया कि महा बिद्यालय में अंग्रेजी के प्रध्यापक की नियुक्ति की मांग किया।इन्होंने कहा कि वीसी महोदय दो बार महाविधालय निरीक्षण में आये,इन्होंने छात्रों की मांग कर 15 दिन के अंदर बीसीए की पढ़ाई चालू करने का आश्वासन दिया था,कई माह बीत गया बीसीए की पढ़ाई शुरू नही हुई।
इस मौके पर धीरज कुमार,सुरजीत कुमार,शबाब हुसैन,बिशाल कुमार,मनु कुमार,सूरज कुमार,नेहा कुमारी,रौशनी कुमारी,काजल,गुड़िया,दीप्ति, बंदना, सपना, प्रियंका,पूजा स्मारिका,समेत दो दर्जन से अधिक शिक्षक थे।
यह भी पढ़े
सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के बच्चे पढ़ते है प्राइवेट स्कूल में
डीडी बिहार पर लोक गायक रामेश्वर गोप का बाबू कुंंवर सिंह गाथा का होगा विशेष प्रसारण
बड़हरिया के नहरपुर में रुद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा
सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्चों की तबीयत हुई खराब