पंचदेवरी के युवक की चेन्नई में मौत
काम करने के दौरान सिलेंडर फटने से गई जान
कंपनी के बाहर 500 मीटर की दूरी पर मक्के के खेत से बरामद हुआ शव
श्री नारद मीडिया अरविन्द रजक पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के नेहरुआ कला गांव निवासी एक युवक की मौत चेन्नई के एक आयल कंपनी में गैस सिलेन्डर के फटने से हो गई। मृत युवक पंचदेवरी प्रखंड के नेहरुआ कला गांव निवासी कैलाश गोड़ का 38 वर्षीय बेटा सचिंदर गोड़ था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीन माह पूर्व सचिंदर अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए चेन्नई कमाने गया था। वहां नागा हनुमान आयल कंपनी में फेब्रिकेशन व वेल्डिंग का काम करता था। गुरुवार को काम करने के दौरान करीब 11:00 बजे गैस सिलेंडर फट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सिलेंडर के आवाज के साथ उसका शव कंपनी से 500 मीटर दूरी पर एक मक्के के खेत से बरामद हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सिलेंडर का धमाका इतना तेज था की कंपनी के अन्य वर्कर जाना ही नहीं सके की सचिंदर कहां है। उसके साथ काम कर रहे एक युवक भी बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जख्मी युवक होश में आया तो उसने सचिंद्र के बारे में बताया। जिसके बाद सचिन्द्र की खोजबीन शुरू की। बहुत देर खोजबीन के बाद कम्पनी के बगल में मक्के के खेत से उसका शव बरामद किया गया। कंपनी के मैनेजर ने इस घटना की सूचना सचिंदर के परिजनों को दी। मौत की खबर के बाद आसपास के गांव के लोग सचिंद्र के घर पहुंचे और जानकारी ली। सबकी आंखे नम थी। इधर मौत की खबर पाते ही पत्नी रीना देवी, बेटा जय राम, आलोक कुमार, बेटी राम बनी, मां गुलाइची देवी, पिता कैलाश गौड़ का रो रो कर बुरा हाल है।