रघुनाथपुर बस स्टैण्ड का नहीं हुआ है डाक, वसूली बदस्तूर हैं जारी, प्रशासन के मिली भगत से सरकारी राजस्व की हो रही है लूट
करीब 80 लाख रुपये में हुआ था पिछले वित्तिय वर्ष डाक, बिना डाक के प्रतिदिन हो रही है 25 से 30 हजार रुपये की वसूली
बैरियर/वसूली प्वाइंट पर किसका लगा है चौकी और बिछावन, सबकुछ जानकर अनजान बनने का नाटक कर रहा है रघुनाथपुर प्रशासन
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार में डबल इंजन की सरकार में भ्र्ष्टाचार का आलम ये है कि सीवान जिले के रघुनाथपुर बस स्टैण्ड का डाक वित्तिय वर्ष 2022-23 के लिए नहीं हुआ है.लेकिन वसूली सवारी वाहनों से और तो और शादी समारोह की वाहने एवं बालू लदे ट्रकों से बदस्तूर जारी है. जो बिना प्रशासन के मिलीभगत ये सम्भव नही हो सकता है।
वित्तिय वर्ष 2021-22 का डाक करीब 80 लाख रुपये में बस स्टैण्ड का हुआ था, लेकिन 1 अप्रैल 2022 से लेकर बीते दिन 21 अप्रैल 2022 तक बाजार के पूरब बने बैरियर पर,पेट्रोल पम्प के सामने व राजपुर मोड़ पर धड़ल्ले से वसूली हो रही है। जानकारों के अनुसार प्रति दिन प्रखंड के विभिन्न मार्गो से करीब 25 से 30 हजार रुपये प्रतिदिन की वसूली हो रही हैं। जो इक्कीस दिनों में करीब पांच लाख रुपये हो रहे हैं।
इस सम्बंध में रघुनाथपुर प्रशासन को कुछ जानकारी नही है। अब सवाल ये उठता है कि बैरियर/वसूली प्वाइंट पर किसका चौकी लगा है और उस चौकी पर बिछावन लगा है।स्थानीय लोगो ने इस अवैध वसूली पर अविलंब रोक लगाने व डाक नही होने का बोर्ड लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
पंचदेवरी के युवक की चेन्नई में मौत
पंचदेवरी के मचवां में लगा स्वास्थ्य मेला
अमनौर के कल्याण पंचयात के मध्य विद्यालय के प्रांगण मे लगा आयुष्मान कैंप
सत्र लेट से चलने पर गुस्साए छात्र छात्राओं ने किया प्रदर्शन