राष्ट्रपति जी से शिकायत करने को लेकर साइकिल पर निकले रामायण प्रसाद.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सारण में जनवितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत पर अधिकारियों का ध्यान नहीं है और जनता ठगी जा रही है। भैरोपुर निजामत के रामायण प्रसाद चौरसिया ऐसी शिकायतों का पुलिंदा लेकर एक हजार किलोमीटर का सफर साइकिल से करने की ठानी है। वे राष्ट्रपति कार्यालय नई दिल्ली के लिए साइकिल से चल पड़े हैं। देश की राजधानी पहुंचकर रामायण प्रसाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से शिकायत करेंगे। जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपुर निजामत के निवासी रामायण प्रसाद के दिल्ली जाने से पहले इलाके के निवासियों ने उनकी इस सोच की सराहना की और उनका स्वागत किया।
रामायण अपनी साइकिल पर तिरंगा लगाए दिल्ली के लिए निकल गए हैं। इस दौरान उन्हें करीब एक हजार किलोमीटर तक का सफर तय करना है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर जिले के सभी अधिकारियों तक को इस संबंध में वे पत्र प्रेषित कर चुके चुका हूं, पर कोई कारवाई नहीं हुई। कई बार एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय तक के चक्कर भी लगाए पर काम नहीं बना।
रामायण का कहना है कि सारण में जनवितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार व्याप्त है। अफसर शिकायत आम लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं देते। कितनी भी शिकायत की जाए पर सुनवाई नहीं होती। ऐसे में मैंने सीधे राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द से शिकायत करने की ठानी। मशरक तख्थ गांव निवासी समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह, रोगी कल्याण समिति सदस्य राजेंद्र सिंह, चाय दुकानदार सुशील कुमार, दवा ब्यवसायी दिनेश कुमार सिंह, अनिल कुमार गुप्ता एवं साइकिल मिस्त्री मुन्ना कुमार ने मशरक में रामायण के इस फैसले पर हौसला बढ़ाया।
बहरहाल आप राष्ट्रपति सचिवालय में अपनी अपील ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। राष्ट्रपति के समक्ष अपनी शिकायत या अनुरोध दर्ज करवाने के लिए आपको राष्ट्रपति सचिवालय के अंतर्गत अपना पंजीकरण करवाना होगा। आप अपनी दर्ज शिकायत या अनुरोध की स्थिति की जानकारी भी यहाँ से प्राप्त कर सकते हैं।
- यह भी पढ़े…..
- ज्ञान ज्योति विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तीर्ण प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
- सर मेरे पति से जबर्दस्ती शादी कर लेगी वो…
- बिहार का कुख्यात अपराधी दिल्ली में हुआ गिरफ्तार?
- फर्जी प्रमाणपत्र पर शिक्षक बनने की आस लगाये अभ्यर्थी को पड़ा महंगा