रामनगर में कपूर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू

रामनगर में कपूर की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद पाया काबू

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / रामनगर के कोदोपुर गांव स्थित एक कपूर फैक्ट्री में शनिवार दोपहर बाद आग लग गयी। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की वरी गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग लगने का कारण जनरेटर में शॉट सर्किट बताया जा रहा है।

बताया गया कि कपूर की फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही फायरब्रिगेड को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस संबंध में भेलूपुर अग्निशमन दल के चीफ फायर ऑफिसर राधेश्याम सिंह ने बताया कि आग की सूचना पर उनकी टीम ने पहुंचकर यहां तकरीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। आग के कारणों की जांच की जा रही है।

वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार कपूर की फैक्ट्री मानक के विरुद्ध चल रही है। इस दौरान वहां दर्जनों की संख्या में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडर भी मिले हैं। साथ ही फैक्ट्री में आग बुझाने वाले उपकरण भी मौजूद नहीं हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी पूरे मामले की जांच की बात कह रहे हैं। आग से लाखों की संपत्ति के नुकसान का आंकलन लगाया जा रहा है। हालांकि गनीमत ये रही कि आग से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!