सिधवलिया की खबरें ः सुपौली में मनाई गई वीर कुंवर सिंह जयंती
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौली में प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुष्पा द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने संबोधन में बताया कि बाबू वीर कुंवर सिंह बिहार के ऐसे योद्धा थे। जिन्होंने प्रथम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के 1857 के आंदोलन में अंग्रेजों के के विरुद्ध आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई गई।
इस मौके वरीय शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव, गीता कुमारी दासगुप्ता, दिलीप चंद पंडित, विद्याभूषण राम, म० सगीर आलम मंसूरी, अनुपमा कुमारी, कुमारी ममता सहित काफी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
रामपुर एनएच 27 के किनारे एक युवक का शव मिलने के बाद आस-पास के गांवो में सनसनी
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाना क्षेत्र के रामपुर एनएच 27 के किनारे एक युवक का शव मिलने के बाद आस-पास के गांवो में सनसनी फैल गई है। जैसे ही शनिवार सुबह में युवक का शव सड़क किनारे गड्ढे के पानी में उपलाता दिखा आसपास के गांवो में सनसनी फैल गई ।आसपास गांवो के लोग मृतक को देखने घटना स्थल पर पहुचने लगे।
ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस स्थल पर पहुच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मृत युवक का शव रजाई में लपेटे हुए था ।जिसका उम्र पचास वर्ष के करीब था।वह फुल पैंट पहने हुए था। शरीर पर हत्या के निशान फिलहाल नहीं दिख रहा है ।युवक की पहचान भी नहीं हो सका है ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा । ऐसी संभावना है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर शव ठिकाने लगाने के उद्देश्य एनएच 27 किनारे पानी भरे गड्ढे में फेका गया हो।
यह भी पढ़े
प्रेमी-प्रेमिका को पटना से लेकर गई सारण पुलिस,क्यों?
दुल्हन का घूंघट उठाते ही दूल्हे के उड़े होश,क्यों?
सीवान जिले में सड़क दुर्घटना में दो की मौत, दर्जनभर घायल
समारोह पूर्वक सेवानिवृत्त प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई विदाई
नीतीश कुमार ने छोड़ा पटना के अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास,क्यों?