छपरा में पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन उमीद कार्ड पंजीकरण कैम्प लगाएगा – डाॅ अंसारी , उप मंत्री

छपरा में पूउरे पेंशनर्स एसोसिएशन उमीद कार्ड पंजीकरण कैम्प लगाएगा – डाॅ अंसारी , उप मंत्री

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

# छपरा रेलवे जंक्शन पर 27 अप्रैल को कैम्प लगा कर यूनिक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड का पंजीकरण होगा

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा के उप मंत्री डाॅ.ए एच अंसारी ने बताया कि 27 अप्रैल 2022 को 10 बजे से छपरा जंक्शन रेलवे परिसर में उमीद (यूनिक मेडिकल आइडेंटिटी कार्ड) कार्ड पंजीकरण हेतु कैम्प लगाया जाएगा। ऐसे सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का जिनका उमीद कार्ड नहीं बना है और इसके बिना उनको स्वास्थ्य सेवाएँ नहीं मिल पा रही हैं , वे इस कैम्प में पहुँच कर अपना पंजीकरण अवश्य करावें और लाभ उठावें।

पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा से लेकर मण्डल , जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की समस्याओं के निदान कराने के लिए सदैव तत्पर है। डाॅ.अंसारी ने समस्त रेलवे पेंशनर्स से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण कीजिए और एसोसिएशन को मज़बूत कीजिए ताकि आपकी समस्याएँ त्वरित रूप से हल हो सकें।

उप मंत्री डाॅ.अंसारी ने बताया कि जिन रेलवे पेंशनर्स का उमीद कार्ड नहीं बना है। उसके पंजीकरण के लिए रेलवे पेंशनर्स को निम्नलिखित ज़रूरी कागज़ात अपने साथ उक्त तिथि को कैम्प में लाना होगा ताकि पंजीकरण हो सके – पीपीओ की छाया प्रति , मेडिकल कार्ड , अपना एवं आश्रितों का एक-एक हाल का पासपोर्ट साइज फोटो , अपना एवं आश्रितों का सादे काग़ज़ पर काले पेन से हस्ताक्षर किया हुआ , अपना एवं आश्रितों का ब्लड ग्रुप का प्रमाण , अपना और आश्रितों का आधार कार्ड मूल एवं छाया प्रति , अपना एवं आश्रितों का पैन कार्ड मूल तथा छाया प्रति इत्यादि।

 

जो सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य नहीं हैं अथवा जो रेल कर्मचारी सेवारत हैं उन सभी का भी नि:शुल्क उमीद कार्ड पंजीकरण पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित कैम्प में किया जाएगा।

उक्त तिथि को आयोजित कैम्प में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन छपरा शाखा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा संभवतः मण्डलीय एवं जोनल पदाधिकारी भी भाग ले सकते हैं। जो रेलवे पेंशनर्स को उमीद कार्ड पंजीकरण हेतु सहायता और मार्गदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़े

महावीरी विजयहाता में बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती का हुआ आयोजन

रिश्तों और रणनीति के भी कुशल शिल्पकार थे बाबू कुंवर सिंह: गणेश दत्त पाठक

इतिहास में नहीं मिला बाबू कुंवर सिंह को उचित सम्मान–अमित शाह.

सरकार ने अति पिछड़ा समाज के उत्थान के लिए अनेको जनकल्याणकारी योजना चलाए जा रहे है : विजय सिंह निषाद

दरभंगा, भागलपुर, पूर्णिया व बक्सर में स्थापित होगा आइटी हब,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!