बड़हरिया में मनचलों ने महोगनी के पौधे उखाड़े, 120 इंगल और तार चोरी
*एक कबाड़ी दुकानदार गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव में एक निजी जमीन में 400 महोगनी के पौधों को अज्ञात मनचलों ने तहस-नहस कर दिया।जबकि खेत की घेराबंदी के 120 पीस लोहे का इंगल और चार बंडल तार भी चुरा लिया।
बड़हरिया थाना के एएसआई राजकुमार कश्यप ने जलटोलिया के पीड़ित रेयाजुल हक के आवेदन के आधार पर छापेमारी कर लकड़ी दरगाह के एक कबाड़ी दुकानदार की दुकान इंगल और तार बरामद कर लिया। चोरों द्वारा नष्ट कर दिया गया है।
इस संबंध में जल टोलिया निवासी कामिल मियां का पुत्र रेयाजउल हक ने थाने में आवेदन देकर मुन्ना अली, माझील अली और सद्दाम हुसैन सहित अन्य दो लड़कों को आरोपित किया है।तीनों लड़के नूराहाता के बताये जाते हैं।
रेयाजुल हक ने अपनी निजी जमीन में मनरेगा के बागवानी मिशन योजना के तहत पौधरोपण किया गया था।120 इंगल और तार से घेराबंदी की गई थी। उसमें लगभग 400 महोगनी के पौधों को नष्ट कर दिया है।
वही 4 बंडल तार और 120 फीस एंगल चुराकर एक कबाड़ में बेच दिया गया है। इसके साथ दो चापाकल भी बेचा गया है। इस संबंध में बड़हरिया के एएसआई राजकुमार कश्यप ने बताया कि युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में मनचलों ने महोगनी के पौधे उखाड़े, 120 इंगल और तार चोरी
क्या आप राणा दंपत्ति को जानते है,ये क्यों ठाकरे से टकरा रहे है?
Raghunathpur: तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया रेलवे पुलिस के हवाले
बड़हरिया कोचिंग में हुई चाकूबाजी में युवक हुआ घायल,तीन गिरफ्तार
Raghunathpur: पुलिस ने शराब के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ध्वस्तीकरण के धुरंधरों को जनता का समर्थन मिला.