सीवान में कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
माँ गायत्री फिल्म प्रोडक्शन के कार्यालय पर रविवार को इस प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिंदी कॉमेडी फिल्म ‘पाइप लाइन’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया । इस फिल्म के संवाद मुख्य रूप से हिंदी-अवधी भाषा में है । यह फिल्म एक अनपढ़ महिला पर आधारित है । इस फिल्म के माध्यम से इस प्रोडक्शन ने दर्शकों को यह बताना चाहा है, कि एक अनपढ़ या नासमझ महिला के साथ मजाक करने का क्या-क्या प्रभाव उसके घर परिवार पर पड़ सकता है ।
मजाक करना हमारी संस्कृति का एक अभिन्न नहीं चाहे लेकिन अगर यह समझ में नहीं आ सके कभी-कभी घातक सिद्ध हो जाता है । इसका असर पारिवारिक एवं सामाजिक जीवन पर बहुत बुरा पड़ सकता है । फिल्म के प्रोड्यूसर श्री लाल सिंह बसंत ने बताया कि यह फिल्म अपने परिवार के साथ बैठकर देखने लायक है ।
फिल्म मनोरंजन करने के साथ-साथ समाज को एक अच्छा संदेश देने का भी काम करेगी। वहीं प्रोडक्शन कंट्रोलर-सह-प्रधान सचिव विकास पांडे ने बताया कि देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पावन धरती वर्तमान सीवान जिले में है, जिस जिले के अंतर्गत यह प्रोडक्शन हाउस संचालित हो रहा है। यह ऐतिहासिक धरती प्रारंभ से ही अपने आप में ही प्रसिद्ध रही है, जहाँ से समय-समय पर समाज और देश को सही दिशा मिलती रहती है।
यह प्रोडक्शन हाउस भी अपनी फिल्मों के माध्यम से लोगों को अच्छा सीख देने का काम करता रहेगा। इसमें कहानीकार दिल कुमारी देवी, छायाकार दीपू श्रीवास्तव, प्रोडक्शन सहयोगी नंदलाल चौधरी, धर्मेंद्र साह एवं रोटी बैंक परिवार सीवान का सराहनीय योगदान रहा है ।
इस मौके पर मैनेजर पन्नालाल कुशवाहा, सोशल मीडिया प्रभारी अंकित राव, मनीष तिवारी, फिरोज अंसारी एवं फिल्म के कई कलाकार मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
क्या आप राणा दंपत्ति को जानते है,ये क्यों ठाकरे से टकरा रहे है?
Raghunathpur: तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया रेलवे पुलिस के हवाले
बड़हरिया कोचिंग में हुई चाकूबाजी में युवक हुआ घायल,तीन गिरफ्तार
Raghunathpur: पुलिस ने शराब के तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
ध्वस्तीकरण के धुरंधरों को जनता का समर्थन मिला.