भगवानपुर हाट की खबरें : अगलगी में घर में रखे नगदी सहित सभी समान जलकर खाक,पीड़ित ने लगाई मदद की गुहार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
तेज पछुआ हवा की रफ्तार ने रविवार को थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव के लक्ष्मण ठाकुर के खपरैल घर में लगी आग से पूरा घर देखते देखते जलकर राख हो गया है। आग घर में कैसे लगा किसी पता नहीं चल सका है।
अगलगी के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन के दोपहर में आग की लपट निकलने लगी जिसे देख आसपास के लोग पहुचे।जबतक लोग आग को बुझाने का प्रयास करते तब तक अग्नि का तांडव अपने आगोश में पूरे घर को के लिया था ।
घर में रखे पांच रुपये नगद सहित चौकी,बर्तन,कम्बल, अनाज व कुछ आभूषण जलकर खाक हो गए पीड़ित लक्ष्मण ठाकुर ने बताया कि उसकी बेटी की शादी नवंबर माह में तय है । जिसकी तैयारी की समान भी घर में था ।
उन्होंने बताया कि बेटी की शादी के लिए लगातार मेहनत मजदूरी कर रुपये पैसा इकट्ठा किया था।घर में रखे सभी समान के जलने से पीड़ित का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है ।
आग पर काबू करने वाले में अरविन्द कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, भरत ठाकुर, आशुतोष कुमार, राजकुमार ठाकुर, बिरेंद्र ठाकुर,बिक्की कुमार, मुन्ना महतो, नीरज, रवि रंजन, मनोज ठाकुर व प्रमोद ठाकुर अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आग की लपट इतनी तेज एवं भयानक थी कि काबू पाना कठिन हो गया था ।
वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व जिला पार्षद के निधन पर शोक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बिलासपुर पंचायत के चौरासी गांव निवासी 75 वर्षीय वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व जिला पार्षद जुल्फिकार अली के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई । वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे ।
रविवार को पटना में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया ।वे पूर्व सैनिक सिवान वार एसोसिएशन के सदस्य तथा पूर्व जिला पार्षद रहे । उन्होंने अपनी देश सेवा भारतीय वायु सैनिक से शुरू की थी । अवकाश लेने के बाद वे वकालत में सिवान जिला अधिवक्ता संघ से जुड़ गए । साल 2001के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वे जिला परिषद के भाग संख्या 41से चुनाव लड़ कर जिला पार्षद बने ।
वे एक मृदुभाषी ब्यक्ती थे ।उनके निधन से क्षेत्र ने एक कुशल व्यक्तित्व को खो दिया है । उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चौरासी में लाया गया जहा लोगों ने उनका अंतिम दर्शन किया ।
उनके निधन पर शोक ब्यक्त करने वालो मे जिला पार्षद सुशील कुमार डबलू एवं बबीता देवी , रघुनाथ प्रसाद यादव,डॉक्टर अंजुम परवेज,रवि प्रसाद यादव,मौलाना नुरुद्दीन अंसारी,सैफुद्दीन अंसारी,लियाकत अली ,स्म्मीउल्लह अंसारी आदि शामिल थे ।
शराब के मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में शनिवार की रात छापेमारी कर पुलिस ने शराब के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज सुदीश साह को रविवार को जेल भेज दिया गया है।
पिछले महीने 23 मार्च को उसके घर से पांच लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ था। छापेमारी के दौरान उसकी पत्नी अमरावती देवी(महिला धंधेबाज) को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जबकि उसका धंधेबाज पति सुदीश साह भागने में सफल रहा था। थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने फरार धंधेबाज को गिरफ्तार किया है ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में मनचलों ने महोगनी के पौधे उखाड़े, 120 इंगल और तार चोरी
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता, सीवान में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सीवान में कॉमेडी फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज
भारत के कई ऐसे चिड़ियाघर हैं जो दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं,कैसे?