समाजसेवी की 57वा पुण्यतिथि मनाई गई, जरूरतमंदों के बीच कपड़ा, कॉपी कलम की हुई वितरण
आओ एक समझदारी भरा कदम उठाए, सबको शिक्षा का पाठ पढ़ाएं
शिक्षा से ही होगा समाज का सर्वोत्तम विकास
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जिले के पत्रकार अमन राज श्रीवास्तव के दादाजी स्वर्गीय बब्बन लाल श्रीवास्तव का 57वा पुण्यतिथि मुक बधिर विद्यालय में मनाई गई। इस दौरान सभी छात्र छात्राओं के बीच कॉपी, कलम, कपड़ा समेत सभी जरूरतमंद सामानों का वितरण किया गया। उनके संघर्ष और योगदानों को याद किया गया। पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान अमन राज ने कहा कि दादा जी से प्रेरित होकर पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने आदर्शों व मूल्यों से कभी कोई समझौता नहीं किया।
गांव के हर जाति और वर्ग के विकास के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे। वह अपनी मेहनत और सोच के धनी थे। समाज के उत्थान के लिए जब भी उन्हें मौका मिला उल्लेखनीय और सराहनीय कार्य किया। वार्ड पार्षद रंजना श्रीवास्तव ने कहा कि हमेशा समाज के वंचित लोगों के भलाई के लिए उन्होंने कार्य किया। उनके 57वा पुण्यतिथि पर शत शत नमन है। मुक बधिर विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चे समेत समाज से जुड़े सभी लोगों को एक सकारात्मक संदेश जाती है।
मौके पर उपस्थित बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, मोनू कुमार, डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम के साहिल मकसूद, डेनियल क्लब के विदित सोन, विद्यालय के अध्यापक अनिल कुमार मिश्रा समेत दर्जनों लोग शामिल रहें।
- यह भी पढ़े……
- मंगलवार को आएंगे लोजपा,(आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
- बाबा की पसन्द बुलडोजर, मामा की पसन्द बुलडोजर आखिर क्यों?
- भारत की मिठाइयां दुनियाभर में मशहूर हैं,क्यों?