Breaking

एन आई सी आसाम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगे प्रोफेसर अवधेश शर्मा

एन आई सी आसाम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगे प्रोफेसर अवधेश शर्मा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

राष्ट्रीय सेवा योजना तथा भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आसाम के आसाम विश्वविद्यालय,सिलचर में आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में मजहरुल हक डिग्री कॉलेज,तरवारा के एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर अवधेश शर्मा,अधिकारी (दल नायक)के रूप में प्रतिनिधित्व करेगें।इन्हें राष्ट्रीय सेवा योजना तथा भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय क्षेत्रीय निदेशालय,पटना द्वारा चयनित किया गया है।

इनके साथ साथ जय प्रकाश विश्वविद्यालय,छपरा अंतर्गत पी एन कॉलेज,परसा से दृष्टि कुमारी,जगदम कॉलेज,छपरा से मेधा कुमारी,राजेन्द्र कॉलेज,छपरा से महिमा कुमारी और डी ए वी पी जी कॉलेज,सिवान से मनोनिता कुमारी का चयन किया गया है।

जबकि मुंगेर विश्वविद्यालय,मुंगेर से जमालपुर कॉलेज,जमालपुर से मोना कुमारी,पटना विश्वविद्यालय,पटना अंतर्गत पटना लॉ कॉलेज से सुमित कुमार,मगध विश्वविद्यालय,बोध गया अंतर्गत गया कॉलेज,गया से यश वर्मा,एस सिन्हा कॉलेज,औरंगाबाद से अंकित शर्मा,पूर्णिया विश्वविद्यालय,पूर्णिया अंतर्गत फारबिसगंज कॉलेज,फारबिसगंज से अंकित कुमार और रितेश पोद्दार सहित कुल 10 स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।जिसमे 05 स्वयंसेविकाएँ है।

आसाम विश्वविद्यालय,सिलचर में दिनांक 26 अप्रैल 2022 से 02 मई 2022 तक सात दिवसीय राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बिहार के कला एवं संस्कृति और वेश भूषा को प्रस्तुत करेंगे।इनके माध्यम से ही बिहार का पहचान होगा।वहाँ जैसा दिखाएंगे वही बिहार है।ये स्वयंसेवक ही राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में बिहार का छवि होंगे।

ये अपनी प्रस्तुति, अभिनय और वेश भूषा के माध्यम से आसाम में सात दिनों तक जलवा दिखाएंगे।राष्ट्रीय सेवा योजना का ये दल पटना,बिहार से दिनांक 24 अप्रैल 2022 को ही सिलचर,आसाम के लिए रवाना हो चुका है,जो दिनांक 26 अप्रेल 2022 को नियत समय पर पहुँच कर कार्यक्रम में लग जायेंगे।

यह भी पढ़े

टीआरपी की भूख ने टेलीविजन पत्रकारिता को गर्त में धकेल दिया है,कैसे?

भगवानपुर हाट ः  खलिहान में आग लगने से गेहू का दो सौ बोझा जलकर हुआ राख

मां की डांट से नाराज होकर निकला था नाबालिग, अपहरण के बाद हत्या

एकमा में बिहार पुलिस के जवान की बोलेरो चोरों ने किया गायब

Leave a Reply

error: Content is protected !!