वार्ड सदस्यों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
मुखिया द्वारा दलालों से पीएम आवास योजना के लाभुकों से पैसा की कर रहे वसूली,वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन करने का किया मांग
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
वार्ड सदस्यों ने अपनी पांच सूत्री मांगो को लेकर सोमबार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक दिवसीय धारणा पर बैठे।जिसका नेतृत्व वार्ड प्रखण्ड संघ के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने किया।इस दैरान सभी वार्ड सदस्यों ने सरकार व अधिकारियों के बिरुद्ध नारेवाजी किया।इनका कहना है कि पंचायत चुनाव संपन्न हुए 4 से 5 माह बीत गया आज तक वार्ड क्रियान्वयन समिति का गठन तक नही किया गया, नहीं वार्ड सदस्यों का खाता खुला।
मुखिया द्वारा बिना वार्ड सभा किये योजना बनाकर मनमाने तरीके से कार्य कर रहे हैं । हम लोगों को मतदाता जिस विकास के उद्देश्य से चुना उनका कार्य नहीं होने से प्रश्नचिन्ह लगाई जा रही है। मुखिया ने दलालों के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि प्राप्त किए लाभुकों से तीस से चालीस हजार रुपए का वसूली किया जा रहा है। मनरेगा कार्य में खानापूर्ति कर लूट रहे हैं, पर कोई जांच दल करवाई नहीं कर रहे हैं।
हम लोग सरकार से मांग करते हैं कि वार्ड क्रियान्वयन समिति से मुखिया को मुक्त किया जाए। जिससे विकास कार्य सुचारू रूप से हो सके।वार्ड सदस्यों का समर्थन करते हुए राजद के जिला महासचिव बिजय कुमार विद्यार्थी व पूर्व जिला पार्षद आशुतोष कुमार सिंह ने कहा वार्ड सदस्यों की मांग जायज है,वार्ड सदस्यों की अधिकार व हक मिलना चाहिए,इसमें मुखिया को हस्तक्षेप नही करनी चाहिए,अधिकारियों से इनके मांगो को पूरा करने की मांग किया।अंत मे वार्ड सदस्यों के एक शिष्ट मंडल ने बीडीओ को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
मौके पर ,पवन कुमार शुक्ला,पंकज सिंह, विकास कुमार सिंह,रमेश राय, गीता देवी,हरिनारायण राम,संजय मांझी,शिल्पी देवी,बिंदेसी कुमार,रमाशंकर सिंह,गायत्री देवी,कांति देवी,संजय मांझी ,विजय कुमार सिंह,रौशन कुमार सिंह,अशोक कुमार समेत सैकड़ों वार्ड सदस्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
राखी पर दीदी की कमी महसूस होगी—पीएम.
एन आई सी आसाम में बिहार का प्रतिनिधित्व करेगे प्रोफेसर अवधेश शर्मा
करसघाट से रहस्मय ढंग से एक वृद्ध गायब