मशरक की खबरें – चिराग पासवान का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित तख्त टोला गांव में मंगलवार को गोपालगंज जिले के सिधवलिया में कार्यक्रम से पटना लौट रहे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का युवा समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत करने वालों में चन्द्रमा सिंह, बिट्टू सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह, अम्बिका राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूरी गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
युवा समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ उनको चादर और पुष्प माला भेट की।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चिराग पासवान जिन्दाबाद-रामविलास पासवान अमर रहें के नारे भी लगाएं गये।
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने के पहले शनिवार को बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिला मुख्यालय जाने की दिक्कतों से छुटकारा मिलने की अच्छी और बढ़िया खबर है।अब उन्हें ज़िले में जाकर लाइनों में लगने से छुटकारा मिलेगा। मामले में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की सुविधा दी जा रही है। जिसके लिए उन्होंने बताया कि हर महीने के पहले शनिवार को दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाया जाएगा। प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के ऐसे दिव्यांग को प्रमाण पत्र के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है जिसमें आने जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वे अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।जिससे प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांगो को किराया लगाकर जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
मशरक में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो घायल,एक की मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के मशरक सहाजिपुर मुख्य सड़क पर मगुरहा गांव के पास मंगलवार को दो बाइक की आमने सामने टक्कर में दो घायल हो गए वही एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के मठिया गांव निवासी स्व चंद्रदेव साह का 48 वर्षीय पुत्र राजबहादुर साह के रूप में हुई वही घायलों की पहचान सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के तेलछा गांव निवासी श्री राम महतो का 30 वर्षीय पुत्र निशु कुमार व बबन पाण्डेय का 40 वर्षीय पुत्र अलख कुमार पाण्डेय के रूप में हुई। मौके पर पहुंचे थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में गांव वालों ने बताया कि मृतक के घर भतीजा की शादी हैं उसी में अपने ससुराल शादी का कार्ड देने सिवान जिले के बड़कागांव गये थे वही से वापस आ रहें थें वही मशरक की तरफ से बाइक सवार तेलछा अपने गांव जा रहें हैं थें कि मगुरहा गांव के पास आमने सामने टक्कर हो गई। मौके पर थाना पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़े
Raghunthpur: बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चुराए
सीवान के रघुनाथपुर में एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकराई, दो हुए घायल
रामपुर चँवर में विगत 23 अप्रैल को मिले अज्ञात शव की प्राथमिकी दर्ज
भारत के आजाद हुए बहुत दिन हो गए लेकिन अभी तक बिहार क्यों पिछड़ा है – चिराग पासवान
मशरक पुलिस ने शराब धंधेबाज को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज