बड़हरिया थाना परिसर में आयोजित बैठक में सौहार्द पूर्ण ईद मनाने की अपील
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना परिसर में पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की ईद पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातातरण में आपसी भाईचारे के बीच मनाने को लेकर सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
खुशियों के त्योहार ईद को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस सीओ अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि हमें एक दूसरे के त्योहार साम्प्रदायिक सौहार्द के साथ सहयोग की भावना के साथ मनाने चाहिये। उन्होंने कहा कि असमाजिक तत्वों का कोई धर्म नहीं होता है। हम सभी को असमाजिक तत्वों पर नजर रखनी चाहिए और कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आये तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए, ताकि समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सके। इसी के साथ उन्होंने जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान समय में हम सभी देख रहे हैं कि कोरोना तेजी के साथ अपने पैर पसार रहा है इसे अपने देश से भगाने के लिए सभी मास्क का प्रयोग करें। कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें।
उन्होंने कहा कि त्योहार सभी के लिए एक समान होता है। त्योहार को हम सभी को मिलजुल कर शांतिपूर्वक मनाना चाहिए। असामाजिक तत्वों द्वारा कभी-कभी त्योहार का माहौल बिगाड़ने के लिए नगर की शांति भंग करने की कोशिश की जाती है। जिसका हम सभी को ध्यान रखना है और ऐसे तत्वों पर पैनी नजर रखते हुए पुलिस की मदद करनी है। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि अफवाहों फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है।
हमें अफवाहों से बचना होगा। सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। लेकिन इन तमाम प्रयासों के बावजूद जनसहयोग आवश्यक है।किसी भी व्यक्ति की अवांछित गतिविधि से पुलिस प्रशासन को अवगत करायें।उन्होंने सभी लोगों से अन्य पर्वों की तरह आपसी मुहब्बत के पर्व ईद को भी सौहार्दपूर्वक मनाये और भाईचारे की मिसाल पेश करें।
इस अवसर पर बड़हरिया थाना के एएसआई शैलेश कुमार सिंह, मुखिया फसीहुजम्मा, पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, जकरिया खान,हाजी नूर आलम, पूर्व मुखिया सुनील चंदेल,पूर्व मुखिया नसीम अख्तर, मुमताज अंसारी, दाउद खान,इम्तेयाज खान, प्रेमप्रकाश सोनी, लियाकत अली, संजय कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
ससुराल से आये छह से अधिक असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया
पिकअप वैन एलटी पोल टकराया,टूटा पोल, 80 घरों की बिजली हुई बाधित
मशरक की खबरें – चिराग पासवान का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
Raghunthpur: बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चुराए
सीवान के रघुनाथपुर में एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकराई, दो हुए घायल