किसान सम्मान योजना में पारदर्शिता लाने के लिए सामाजिक अंकेक्षण कार्य को लेकर बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी साघर सुल्तानपुर पंचायत में किसान सम्मान योजना के निर्धारण में पारदर्शिता लाने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश पर डीएम सिवान के पत्र के आलोक में मंगलवार को नोडल पदाधिकारी सह कृषि समन्वयक सोनू कुमार ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय उत्तर साघर सुल्तानपुर के परिसर में सामाजिक अंकेक्षण के कार्य को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व किसान सलाहकारों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के सोशल अंकेक्षण का कार्य किया जा रहा है।जिसमें पति पत्नी, सरकारी नौकरी, मृत किसान,सरकारी पेन्सनधारी, इनकमटेक्स पेई का जांच किया जा रहा है।
क्योंकि ऐसे किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं देना है।उन्होंने कहा की किसानों को सीएससी सेंटर पर जाकर ई केवाईसी और बैंको में एनपीसीआई कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधि व किसान सलाहकार इन्हें जागरूक करेगें।उन्होंने ने बताया कि वैसे सभी रैयती किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना में नाम को जोड़ना है।
जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि का रेकॉर्ड है।इसके साथ ही पी एम सम्मान योजना के सभी लाभुक केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड)बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।इसके लिए विभाग के माध्यम से आवेदन कराया जा रहा है।पंचायती राज्य संस्था के माध्यम आवेदन
प्राप्त कर इसे कृषि पंचायत कार्यालय व ई किसान भवन में जमा कर सकते है ताकि उसकी सभी जानकारी संबंधित बैंक को विभाग के माध्यम से भेजा जा सकेगा।केसीसी के लिए प्रखंड के सभी पंचायतो में 24 अप्रैल से एक मई तक शिविर लगया जा रहा है।बैठक में वार्ड सदस्य श्रीकांत कुमार,रेणु देवी,माला देवी,राजेश कुमार, राजेश्वर प्�
समकालीन अभियान के तहत गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
शराब कांड का फरार धंधेबाज भगवानपुर निवासी श्यामबाबू साह को सोमवार को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया । उक्त धंधेबाज कांड संख्या 39/22 का आरोपी है । थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में चल रहे समकालीन अभियान के तहत उसकी गिरफ्तारी सोमवार कि रात्रि में हुई । उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया ।
यह भी पढ़े
ससुराल से आये छह से अधिक असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया
पिकअप वैन एलटी पोल टकराया,टूटा पोल, 80 घरों की बिजली हुई बाधित
मशरक की खबरें – चिराग पासवान का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
Raghunthpur: बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चुराए
सीवान के रघुनाथपुर में एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकराई, दो हुए घायल