बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यो ने अबुधाबी के रोजेदार और जरुरतमंदो के बीच इफ्तार की सामग्री किया वितरण
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
संयुक्त अरब अमीरात में बिहार ,झारखण्ड और पूर्वांचल की संस्कृति की पहचान बनाए रखने को प्रतिबध्द बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यो ने रमज़ान के पाक महीने में अबुधाबी के कामगारों के कॉलोनी जा के रोजेदार और जरुरतमंदो के बीच इफ्तार की सामग्री का बितरण किया जिसमे बिरयानी ,रायता ,खजूर ,रूहअफजा इत्याति समेत एक पोस्टिक आहार का पैकेट बनाया गया था।
इस आयोजन में बिहार समाज के लगभग सभी सदस्यों ने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया और इस आयोजन सफल बनाया ।क्यों की ये कार्यक्रम इफ्तार के समय लोगो के रोजा खोलने के लिए इफ्तारी पहुँचाने सम्बंधित था इस लिए गुणवत्ता और समय की पावंदी को सर्वोपरि रखा गया।
अभिषेक शर्मा ,कुमार दिवाकर ,मृणाल संतोष और जय प्रकाश ने सामग्री चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और सहर के चुंनिंदा रेस्टुरेंट से इफ्तारी उपलब्धत करायी वही सत्येंद्र नाथ गुप्ता ,अभिषेक सिंह ,दिनेश कुमार यादव और जीतेन्द्र कुमार ने गरमा गरम खाने को सही समय पे रसोई से लेबर कैंप तक पहुंचने का सफलता पूर्वक कार्य किया।
उपरोक्त सदस्यों के साथ बिहार समाज के सदस्य ओमप्रकाश सिंह धर्मेंदर यादव ,नीरज यादव ,गजेंद्र कुमार और अम्बिका महतो ने लोगो के बिच बितरन को सफतला पूर्वक और बिना किसी बाधा के सम्पन्न किया ,इस कार्यक्रम को सफल बनाने में चंचल सिंह, गोपाल कृष्ण ,मनीष पांडेय ,प्रियंका सिंह ,अनामिका सिंह ,नीलम झा,मनीष झा
,डॉ शालिनी ,शम्भू कुमार ,प्रवीण कुमार ,समरेंद्र प्रताप ,हरी यादव,बीरेंद्र पाठक ,कविता सुमन जी ,भवनजय,रमन झा ,अनिल बंसल ,सुबोध कुमार ,किरण त्रिपाठी ,रवि पांडेय ,मुकेश ठाकुर ,सुषमा सिंह ,मनीष सिंह ,निमेष मिश्रा ,राकेश कुमार ,रंजीत भगत,राणा सिंह,नरेंद्र सिंह ,राहुल सिंह इत्यादि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।
यह भी पढ़े
शाइर , अदीब एवं समाज सेवी डाॅ. ऐनुल बरौलवी “भारत माता अभिनंदन सम्मान – 2022” से सम्मानित
राजेंद्र कॉलेज में लैंगिक समानता और विकास पर व्याख्यान आयोजित
ससुराल से आये छह से अधिक असामाजिक तत्वों ने जमकर उत्पात मचाया
पिकअप वैन एलटी पोल टकराया,टूटा पोल, 80 घरों की बिजली हुई बाधित
मशरक की खबरें – चिराग पासवान का समर्थकों ने किया भव्य स्वागत
Raghunthpur: बंद घर से चोरों ने लाखों रुपए के सामान चुराए
सीवान के रघुनाथपुर में एक साथ तीन गाड़ियां आपस में टकराई, दो हुए घायल