वरीय उप समाहर्ता ने पानापुर अंचल का किया जांच
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
निरीक्षण दल के पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त वरीय उप समाहर्ता गंगा कांत ठाकुर ने पानापुर अंचल कार्यालय के कार्यो का बुधवार को जांच किया।जांच के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी कार्यालय खुलने के साथ ही अंचल कार्यालय में पहुच गए एवं पूरे गहनता के साथ कार्यालय के अभिलेखों की जांच शुरु कर दी।
इस दौरान वे दाखिल खारिज, परिमार्जन, शुद्धिकरण, अतिक्रमण, लोक सेवा के अधिकार, लोक शिकायत, अंपरेशन दखल दहानी, बासगीत पर्चा एवं मापी से संबंधित अभिलेखों की जांच की इसके बाद वे ग्रामीणों से बात कर अंचल कार्यालय के कार्यशैली के बारे में जानकारी प्राप्त की। जांच के बावत पूछे जाने पर वरीय उप समाहर्ता श्री ठाकुर ने बताया विभागीय आदेश के आलोक में जांच के लिए निर्धारित बिंदुओं पर जांच की गई।
जांच के क्रम में दाखिल खारिज के कुछ मामले लंबित पाए गए। बाकी सभी रिपोर्ट संतोषजनक पाया गया। दाखिल खारिज के लंबित मामले को अबिलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर सीओ रंधीर प्रसाद सहित अंचल कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ससुराल वालों ने पत्नी की नहीं की विदाई तो जीजा साली को लेकर हो गया फरार
बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यो ने अबुधाबी के रोजेदार और जरुरतमंदो के बीच इफ्तार की सामग्री किया वितरण
शाइर , अदीब एवं समाज सेवी डाॅ. ऐनुल बरौलवी “भारत माता अभिनंदन सम्मान – 2022” से सम्मानित