दाखिल खरिज होने में पांच माह लगने पर जांच अधिकारी ने जताया कार्य प्रणाली पर असंतोष
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट अंचल कार्यालय का जांच के लिए जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता व प्रशिक्षु वरीय उप समाहर्ता प्रियंका कुमारी ने संयुक्त रूप से बुधवार को अंचल कार्यालय से संबंधित सभी तरह के अभिलेखों के संधारण को बारीकी से जांच की।
जिसमे दाखिल खरिज, खारिज रिपोर्ट,दखल दाहनी, आपदा राहत कोष पंजी,लोक शिकायत निवारण पंजी,बसेरा अभियान पंजी,आरटीपीएस, राजस्व वसूली आदि की अभिलेखों की जांच की।इस दौरान डीपीआरओ ने दाखिल खारिज में पांच माह लगने पर सीआई से सवाल जवाब करते हुए उन्हें फटकार लगाई।वही अधिकतर अभिलेखों का संधारण नहीं होने पर अंचल के नाजिर बालदेव प्रसाद के क्रियाकलापों से जांच अधिकारी असंतुष्ट नजर आए।
डीपीआरओ ने बताया कि जांच के लिए कुछ अभिलेख अपने साथ ले जा रहे है।इसके बाद संबंध जांच रिपोर्ट तैयार कर जिले वरीय अधिकारियों के भेजी जाएगी।इस मौके सीओ रणधीर कुमार, प्रभारी सीआई जनार्दन राम,अंचल के प्रधान सहायक संतोष कुमार, राजस्व कर्मचारी राजकपूर मांझी,अमीन अरुण शर्मा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
प्रारब्ध की बात, राघव की याद कर छलक आए श्री राजन जी महाराज के नयन
वरीय उप समाहर्ता ने पानापुर अंचल का किया जांच
बड़हरिया में अपराधियों ने बाइक छीनने की नाकाम कोशिश, मोबाइल और बाइक की चाबी छीनकर भागे
ससुराल वालों ने पत्नी की नहीं की विदाई तो जीजा साली को लेकर हो गया फरार
बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यो ने अबुधाबी के रोजेदार और जरुरतमंदो के बीच इफ्तार की सामग्री किया वितरण