रसोई गैस का पाईप लीक करने से घर में लगा आग

रसोई गैस का पाईप लीक करने से घर में लगा आग
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नदुआं गांव में बुधवार को रसोई गैस पाईप के लीक होने से आग लग गई। इससे पूरा घर धू-धूकर जल गया। हालांकि इससे किसी को कोई खतरा नहीं हुआ। आग लगने से पक्का मकान का छत व दीवाल में दरार आ गई है।

घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। गृहस्वामी अशोक राय ने बताया कि बुधवार की सुबह वह कौड़िया स्थित रीना भारत गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर का उठाव किया था। वह प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभुक है। उसने बताया कि गैस सिलेंडर को जैसे हीं रेगुलेटर से जोड़कर घर की महिलाएं खाना बनाने के लिए गैस जलाईं तभी आग लग गया।

आग की लपटों को देख घर के सभी लोग बाहर भाग गए। काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने पर पछुआ हवा के तेज चलने से गांव के लोगों में हड़कंप मच गया।

लोग अपने-अपने घरों को आग से बचाने के प्रयास करने में जुटे रहे। पीड़ित अशोक राय ने बताया आग लगने से नगद पांच हजार रुपया , बर्तन , अनाज , कपड़ा , बिछावन सहित लगभग एक लाख रुपए की क्षति हुई है । सीओ रणधीर कुमार ने बताया कि अभी तक पीड़ित द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर हल्का कर्मचारी को भेजकर जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

नोएडा से बृजेश का शव गांव पहुंचते हीं मचा कोहराम

दाखिल खरिज होने में पांच माह लगने पर जांच अधिकारी ने जताया कार्य प्रणाली पर असंतोष

प्रारब्ध की बात, राघव की याद  कर छलक आए श्री राजन जी महाराज के नयन 

वरीय उप समाहर्ता ने पानापुर अंचल का किया जांच

बड़हरिया में अपराधियों ने बाइक छीनने की नाकाम कोशिश, मोबाइल और बाइक की चाबी छीनकर भागे

ससुराल वालों ने पत्‍नी की नहीं की विदाई तो जीजा साली को लेकर हो गया फरार

बिहार समाज अबू धाबी के सदस्यो ने अबुधाबी के रोजेदार और जरुरतमंदो के बीच इफ्तार की सामग्री किया वितरण   

Leave a Reply

error: Content is protected !!