बड़हरिया में छह पंचायतों में हुई जांच,अनियमितता पर नाराजगी
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देशानुसार डीडीसी दीपक सिंह,एसडीओ सदर रामबाबू बैठा,डीएसओ प्रमोद, डीएलएओ संजीव कुमार सिंह,बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और सीओ अनिल श्रीवास्तव ने सीवान जिले बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र की बहुआरा कादिर, भामोपाली, चौकीहसन,पड़रौना खुर्द, लकड़ी, पकड़ी पंचायतों में विकास योजनाओं सहित अन्य की जांच की।
इस दौरान पदाधिकारियों ने नल जल योजना,पक्की गली-नाली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीडीएस दुकान, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पैक्स गोदाम सहित अन्य कि जांच की गयी।डीडीसी दीपक सिंह ने जांच के दौरान बहुआरा पंचायत के भलुआ में उप स्वास्थ्य केंद्र बंद पाये जाने नाराजगी जाहिर की। वहीं पीडीएस दुकान को जांच के क्रम में डीडीसी दीपक सिंह ने लाभुको को बुलाकर मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
नापतौल मशीनों को परखा गया,रजिस्टर, पंजी की भी जांच की गई। वही आंगनबाड़ी केंद्र को भी जांच की गयी, उसके बाद नल जल योजना, आवास योजना,गली नाली योजना की भी जांच की गयी। डीडीसी श्री सिंह ने बताया कि जांच के क्रम में सभी जगह नल जल योजना की स्थिति खराब पायी गयी है। जांच के क्रम में अधिकारियों ने आंगनबाड़ी और पीडीएस के डीलरों को डांट भी लगाई और दिशा निर्देश दिया।
इधर, स्वास्थ्य केंद्र बंद होने से नाराज डीडीसी ने कहा कि इस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उसके बाद उन्होंने कहा कि मिलाजुला कर सभी पंचायतों में नल जल योजना की स्थिति बद से बदतर है, सभी पदाधिकारी नल जल योजना के तहत नाराज दिखे और मुखिया को उन्होंने आगाह किया जो भी स्थिति है, उसी में उसको सुधार करके चलाया जाए। अन्यथा ज्यादा गड़बड़ी मिलने पर मुखिया भी करवाई के पात्र होंगे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अग्निकांड के पीड़ित परिवार को मुखिया ने चेक के माध्यम से दी सहायता राशि
दबंगो की पिटाई से घायल महादलित युवक की इलाज के दौरान मौत
Raghunathpur: अवैध शराब समेत धंधेबाज गिरफ्तार, भेजे गए जेल
छेड़खानी के केस में घुस लेते दरोगा को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार