सिधवलिया की खबरें – कार से एक सौ चार लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर व कार चालक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया (गोपालगंज )महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 27 पर डुमरिया पुल के पास एक कार से एक सौ चार लीटर विदेशी शराब के साथ तस्कर व कार चालक को गिरफ्तार किया। कार चालक का नाम मोहम्मद नाजिम है ।जो पूर्वी चंपारण बथाना गांव केसरिया थाना का रहने वाला है। बताया जाता है कि कार चालक कार में शराब रख कार से गोपालगंज की तरफ से गांव आ रहा था । इसी दौरान महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद पुलिस उसे गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
उग्रसेन महारानी गांव से दो शराबी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
महम्मदपुर पुलिस ने दो गांव टंडसपुर और उग्रसेन महारानी गांव से दो शराबियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार शराबियों में टंडसपुर के धर्मेंद्र महतो और उग्रसेन महारानी के शैलेश कुमार है। दोनों शराबी शराब पीकर अपने ही गांव में शोरगुल कर रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने दोनों शराबियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया।
आम गैरमजरूआ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया प्रखंड के बुचेया गांव में हुए आम गैरमजरूआ जमीन के अतिक्रमण को गुरुवार को कराया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी के साथ,राजस्व कर्मचारी,अमीन पुलिस बल द्वारा अतिक्रमित जमीन पर रखे गए झोपड़ी,नाद खुटा,बेढी को हटाकर उसे खाली कराया गया लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के दिशा निर्देश पर सीओ अभिषेक कुमार द्वारा यह कार्रवाई की गई।सीओ ने बताया कि जमीन का अतिक्रमण करने वाले मिठू राय और मुन्ना यादव को बार बार अतिक्रमित जमीन को खाली कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन अतिक्रमित जमीन अतिक्रमण मुक्त नही करने पर अंचल कार्यालय के द्वारा यह करवाई की गई।
बिहार प्रादेशिक माड़वारी सम्मेलन 3 मई को
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
बिहार प्रादेशिक माड़वारी सम्मेलन के तत्वावधान में सिधवलिया शाखा की बैठक शाखा अध्यक्ष शशि केडिया की अध्यक्षता में की गई l बैठक में बिहार प्रदेशिक माड़वारी सम्मेलन द्वारा आहूत आगामी तीन मई अक्षय तृतीया के अवसर पर पानी और शर्बत स्टाल लगाने पर विचार,विमर्श किया गया l बैठक में निर्णय लिया गया कि तीन मई अक्षय तृतीया को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए माड़वारी सम्मेलन सिधवलिया शाखा द्वारा महम्मदपुर बस स्टैंड के पास स्टाल लगाकर राहगीरों को पानी,शर्बत, बिस्कुट आदि का वितरण किया जाएगा l बैठक में अध्यक्ष शशि केडिया, दीपक राजगढ़िया, मुरारी खेतान,पवन अग्रवाल, मनीष जैन,अरुण खेतान, अजय अग्रवाल आदि शामिल थे l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : अग्निकांड के पीड़ित परिवार को मुखिया ने चेक के माध्यम से दी सहायता राशि
दबंगो की पिटाई से घायल महादलित युवक की इलाज के दौरान मौत
Raghunathpur: अवैध शराब समेत धंधेबाज गिरफ्तार, भेजे गए जेल
छेड़खानी के केस में घुस लेते दरोगा को निगरानी की टीम रंगे हाथ किया गिरफ्तार