Breaking

बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश में जारी है बिजली संकट

बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश में जारी है बिजली संकट

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार में गुरुवार को भी बिजली संकट जारी रहा। एनटीपीसी की बाढ़ इकाई के बंद होने और खुले बाजार से बिजली नहीं मिलने के कारण राज्य को कम बिजली मिली। पीक आवर में रात आठ बजे पांच हजार मेगावाट से कम बिजली आपूर्ति हुई। जरूरत से 1200-1400 मेगावाट कम बिजली मिलने के कारण लगभग पांच दर्जन ग्रिड को लोडशेडिंग पर रखना पड़ा।

फीडर को रोटेशन से बिजली मिलने के कारण शहर से लेकर गांव तक छह से आठ घंटे तक बिजली गुल रही।एनटीपीसी अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को बिहार को केंद्रीय कोटे से 4200 मेगावाट बिजली दी गई। कहलगांव यूनिट देर शाम आ गई, लेकिन बाढ यूनिट शुक्रवार को आने की उम्मीद है। बाढ़ यूनिट आने के बाद ही बिहार के हिस्से में 600 मेगावाट बिजली की वृद्धि हो सकेगी।

बाकी बिजली बिहार को खुले बाजार से लेनी है। बाजार में बिजली उपलब्ध नहीं होने के कारण ही मूल परेशानी हो रही है। आम तौर पर बिहार खुले बाजार से 1200-1400 मेगावाट बिजली की खरीदारी हर रोज कर लेता है।

लेकिन अभी बोली लगाने के बावजूद खुले बाजार से बिहार को 100 मेगावाट भी बिजली नहीं मिल पा रही है। जानकारों के अनुसार जब तक खुले बाजार में बिजली उपलब्ध नहीं हो जाती, बिहार को इस संकट से जूझना होगा। खुले बाजार में बिजली उपलब्ध नहीं होने का मूल कारण कोयला संकट बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े

सीवान में कैसे हो गई छह लाख की छिनतई?

थानेदार ने कराया मसाज,एसपी ने किया सस्पेंड,क्यों?

क्या बिहार में इफ्तार के बहाने पक रही है सियासी खिचड़ी?

Leave a Reply

error: Content is protected !!