Breaking

सिधवलिया की खबरें – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  ने अपने चौदह सूत्री मांगों के समर्थन में  रैली निकाल किया  प्रदर्शन 

सिधवलिया की खबरें – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  ने अपने चौदह सूत्री मांगों के समर्थन में  रैली निकाल किया  प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अपने चौदह सूत्री मांगों के समर्थन में शुक्रवार को रैली निकाल प्रदर्शन किया गया ।इस दौरान पार्टी के जिला कार्यकारणी सदस्य के नेतृत्व में रैली महम्मदपुर मोड़ से नारे लगाते हुए अंचल कार्यालय पर पहुंची। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने महंगाई पर रोक लगाने ,जंगली जानवरों से किसानों की फसल बचाने, नल जल योजना की जांच कराने ,फसल बीमा लागू करने, 60 वर्ष से अधिक के किसानों को दस हजार रुपए पेंशन देने, पीएम आवास आवास योजना में घूसखोरी बंद कराने,अवर निबंधन कार्यालय महम्मदपुर में अवैध वसूली रोकने, भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने ,किसानों की गेहूं अधिप्राप्ति सुगम बनाने सहित 14 सूत्री मांगों को ले एक मांग पत्र अंचला अधिकारी को सौंपा ।इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नारे भी लगाए ।मौके पर राघव मिश्रा, बालेश्वर राम, रामेश्वर सिंह, अदालत राम ,शिव कुमार मांझी सहित कई कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

 

संविदा राजस्व कर्मचारी राज किशोर सिंह के घुस लेने के वीडियो वायल होने पर संविदा रद्द

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के तीन पंचायत शेर ,बखरौर और डुमरिया के संविदा राजस्व कर्मचारी राज किशोर सिंह को दाखिल खारिज के नाम पर पैसा लेकर दाखिल खारिज करना पड़ा महंगा ।जिसको लेकर संविदा कर्मी को अपनी संविदा भी गंवानी पड़ी ।बताया जाता है कि डुमरिया के आवेदक धर्मेंद्र कुमार ने दाखिल खारिज का एक मामला वाद संख्या 2610/ 21- 22 को अंचल कार्यालय में दिया। जिसके निष्पादन के लिए राजस्व कर्मचारी राज किशोर सिंह द्वारा पैसे की मांग की गई ।आवेदक द्वारा पैसा देकर उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया ।जिसकी जांच अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने कर वायरल वीडियो के साथ रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के मामले में राजस्व कर्मचारी की सेवा संविदा को समाप्त करने की अनुशंसा जिला पदाधिकारी से की थी। जिस पर जिला पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी के अनुशंसा को मानते हुए रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और संविदा सेवा के शर्तों के उल्लंघन करने के मामले में संविदा कर्मी राज किशोर bb की संविदा को समाप्त करने का आदेश दिया है ।

 

बिजली तार चोरी के मामले में गंगवा के दयाशंकर प्रसाद  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंगवा गांव से बिजली तार चोरी के मामले में दयाशंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया। दयाशंकर प्रसाद पर गांव में ही बिजली तार की चोरी करने का आरोप में सिधवलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी ।जिस मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

मारपीट में महिला सहित छह व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के सदौवा और बुचेया गांव में हुई मारपीट में महिला सहित छह व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में सदौवा गांव के राहुल कुमार ,बुचेया के राम पुकार महतो, बाबुन्ति देवी ,ओम प्रकाश महतो, बाबूराम महतो और नीतीश कुमार है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।घटना का कारण जमीन विवाद है।

 

 

दहेज में बाइक नही मिलने के कारण नवविवाहिता को जहर देकर मार दिया

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थानाक्षेत्र के जलालपुर गांव में दहेज में बाइक नही मिलने के कारण नवविवाहिता को जहर देकर मार देने का मामला प्रकाश में आया है l पुलिस द्वारा घटना की खबर पा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया गया l बताया जा रहा है कि छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के गोविंद गिरी की बहन रम्भा देवी की शादी सिधवलिया थानाक्षेत्र के जोगेंद्र गिरी के पुत्र राजेश गिरी से वर्ष 2020 में हुई थी l पुलिस ने गुरुवार की देर रात रंभा देवी के शव को राजेश गिरी के घर से बरामद किया है l वंही घटना के बाद पहुंचे रंभा देवी के भाई गोबिंद गिरी का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालियों द्वारा दहेज में बाइक की मांग को लेकर रंभा देवी के साथ मारपीट किया जाता रहा है l जिसकी सूचना रंभा देवी द्वार मोबाइल से मायके वालों को दी जाती रही है l अंततः ससुरालियों द्वारा बाइक नही मिलने पर रंभा देवी को जहर देकर मार दिया गया l समाचार प्रेषण तक मायके वालों द्वारा आवेदन नही दिया गया है जिससे प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी है l वंही पुलिस द्वारा हर पहलू की जांच की जा रही है l

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों को मिलेगा केसीसी का लाभ

धनौती गांव से दो बाइकों की हुई चोरी  

बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश में जारी है बिजली संकट

सीवान में कैसे हो गई छह लाख की छिनतई?

Leave a Reply

error: Content is protected !!