भगवानपुर हाट की खबरें : सड़क दुर्घटना में मरे अधेड़ का शव आते मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी स्व शोभा राय के 52 वर्षीय पुत्र अंबिका राय की मौत गुरुवार के देर शाम बसंतपुर थाना क्षेत्र के कोरड़ गांव के समीप एस एच 73 पर अनियंत्रित ट्रक के चालक के लापरवाही से धक्का लगने से हो गया । वहीं उनके पुत्र सोनू
राय भी चोटिल हो गया ।चोटिल सोनू का प्राथमिक उपचार भगवानपुर हाट के सामुदायिक स्वास्थ्य के में किया गया । अंबिका राय का शव शुक्रवार के सुबह ही पोस्मार्टम के बाद घर
आने पर पूरे परिवार में कोहराम मच गया । परिवार के सभी सदस्य शव के साथ लिपटकर कर
रोने बिलखने लगे । स्व अंबिका राय के परिवार के स्थिति काफी कमजोर है । परिवार में चार पुत्र
क्रमशः सोनू राय , चंदन राय , संदीप राय एवं मनीष राय के आलावा एक पुत्री निक्की कुमारी तथा पत्नी मंजू देवी है । अंबिका राय परिवार के कमाऊ सदस्य थे । वह गांवो में पशुपालकों के गाय , भैंस का दूध दुहने तथा उसे बसंतपुर के बाजार में बेचने का काम करते थे । बड़कागांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विकास कुमार सिंह बिरप्पन ने बताया कि इस घटना के बाद पूरे
परिवार पर दुख का बादल टूट पड़ा है । परिवार की आर्थिक स्थिति काफी नाजुक है ।
किसान सम्मान योजना में पारदर्शिता के लिए सामाजिक अंकेक्षण कार्य को ले पंचायत में बैठक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी साघर सुल्तानपुर व भीखमपुर पंचायत में किसान सम्मान योजना के निर्धारण में पारदर्शिता लाने के लिए केन्द्र सरकार के निर्देश व डीएम सिवान के पत्र के आलोक में शुक्रवार को नोडल पदाधिकारी सह कृषि समन्वयक सोनू कुमार व भीखमपुर पंचायत में कृषि समन्वयक राकेश कुमार ने सामाजिक अंकेक्षण के कार्य को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व किसान सलाहकारों के साथ बैठक की।
बैठक में उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के सोसल अंकेक्षण का कार्य किया जा रहा है।जिसमें पति पत्नी, सरकारी नौकरी, मृत किसान,सरकारी पेंशनधारी , आयकर दाता का जांच किया जा रहा है क्योंकि ऐसे किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं देना है।उन्होंने कहा की किसानों को सीएससी सेंटर पर जाकर ई केवाईसी और बैंको में एनपीसीआई कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधि व किसान सलाहकार इन्हें जागरूक करेगें।
उन्होंने ने बताया कि वैसे सभी रैयती किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना में नाम को जोड़ना है।जिनके नाम पर खेती योग्य भूमि का कागजात है।इसके साथ ही प्रधानमंत्री सम्मान योजना के सभी लाभुक केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड)बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है।इसके लिए विभाग के माध्यम से आवेदन कराया जा रहा है।
पंचायती राज्य संस्था के माध्यम आवेदन प्राप्त कर इसे कृषि पंचायत कार्यालय व ई किसान भवन में जमा कर सकते है ताकि उसकी सभी जानकारी संबंधित बैंक को विभाग के माध्यम से भेजा जा सकेगा।केसीसी के लिए प्रखंड के सभी पंचायतो में 24 अप्रैल से एक मई तक शिविर लगया जा रहा है।बैठक में मुखिया मनमोहन मिश्र,कृषि सलाहकार तारकेश्वर राय, अखिलेश्वर यादव,विजय
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों को मिलेगा केसीसी का लाभ
धनौती गांव से दो बाइकों की हुई चोरी
बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश में जारी है बिजली संकट
सीवान में कैसे हो गई छह लाख की छिनतई?