दाउदपुर में पत्रकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित

दाउदपुर में पत्रकार सम्मेलन सह सम्मान समारोह आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पत्रकार बंधुओं के बदौलत ही हम स्थानीय स्तर से लेकर देश-दुनिया की खबरों से वाकिफ हो पाते है : सुधांशु रंजन

 

# पत्रकारो के सुरक्षा को लेकर आज तक किसी भी सरकार ने गम्भीरता से विचार नहीं किया

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के  दाउदपुर स्थित सीताराम विवाह भवन में शुक्रवार को पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में पत्रकार पहुंचे और अपनी एकजुटता का परिचय दिया। संचालन पत्रकार मनोज सिंह ने किया। इस दौरान पत्रकारों को सम्मानित करने के पूर्व सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजद के विधान परिषद प्रत्याशी सुधांशु रंजन ने कहा कि हमेशा प्रहरी की तरह सजग रहने वाले पत्रकार बंधुओं के बदौलत हीं हम स्थानीय स्तर से लेकर देश-दुनिया की खबरों से वाकिफ हो पाते हैं।

कठिन परिस्थियों से जूझते हुए भी पत्रकार हर तरह की खबरों को संकलित कर पाठकों तक पहुंचाते हैं और यथासंभव सच को सामने लाने का प्रयास करते हैं। प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी कहा गया है। मगर प्रेस की मजबूती व पत्रकारों के हित में आज तक किसी भी सरकार ने गम्भीरता से विचार करना मुनासिब नही समझा है।

उन्होंने पत्रकारों के हित मे सुरक्षा कानून पारित करने की बिहार सरकार से मांग की। समारोह को भटकेशरी के पूर्व मुखिया श्रीराम राय, ताजपुर के पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह, पत्रकार बीरेंद्र यादव, मनोज कुमार सिन्हा, डॉ वसंत सिंह, संजीव कुमार, तीर्थराज शर्मा, तारकेश्वर प्रसाद, नागेंद्र सिंह, डॉ सुनील कुमार, अमित कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

सम्मेलन में राजेश कुमार तिवारी, मनोज तिवारी, मलय सिंह, पवन कुमार, संजय कुमार सिंह, संजय कुमार पाण्डेय, संजीव शर्मा, मैथिली शुक्ल, बीरेश सिंह, केके सेंगर, संजीत कुमार, सचिन पांडेय, अमित कुमार, संजय कुमार ओझा, मनजीत नारायण सिंह, मोतीचंद प्रसाद, सुनील पंडित, देव कुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार सिंह, चंद्रशेखर यादव, मनोज सिंह, रंजन श्रीवास्तव, चुनमुन यादव, नितेश कुमार, उज्ज्वल निर्मल, धीरज सिंह, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, आमोद वर्मा, अनिमेष कुमार सिंह, दीपक सिंह, मनोनीत मानवेन्द्र, विशाल कुमार, पशुराम सिंह, एनके नवल, अभिनंदन कुमार, अवधेश वर्मा, टुन्ना सिंह, बिट्टू यादव आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें – भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  ने अपने चौदह सूत्री मांगों के समर्थन में  रैली निकाल किया  प्रदर्शन 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों को मिलेगा केसीसी का लाभ

धनौती गांव से दो बाइकों की हुई चोरी  

बढ़ती गर्मी के साथ प्रदेश में जारी है बिजली संकट

सीवान में कैसे हो गई छह लाख की छिनतई?

Leave a Reply

error: Content is protected !!