व्यवसाय एवं उधोग चलाने वालो के मशीहा है नीतीश कुमार : कमल नोपानी
जदयू व्यवसाय एवं उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी का सारण में जोरदार स्वागत
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सर्किट हाउस छपरा में जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह के अध्यक्षता में जदयू व्यवसाय एवं उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के छपरा आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया सम्मान समारोह एवं कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए जदयू व्यवसाय एवं उधोग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा की माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शासन काल में व्यवसाय सुरक्षित है ।
राजद शासन काल में व्यवसाइयों एवं उधोग चलाने वालो से रंगदारी मागी जाति थी व्यवसायियों को अपहरण कर के फिरौती मागी जाति थी और आज अपराधी भागे फिर रहे है जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह ने कहा की नीतीश कुमार ने व्यवसाय एवं उधोग चलाने वाले लोगों को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध करा रही है ।
राज्य परिषद सदस्य बैजनाथ प्रसाद सिंह विक्कल ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन काल में व्यवसाय वर्ग के लोग सुरक्षित है कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अरशद परवेज मुन्नी ने किया धन्यवाद विज्ञापन निवर्तमान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ वसीम अकरम ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश यादव चंद्रभूषण पंडित पशुपतिनाथ पटेल पूर्व जिला अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ छठी लाल प्रसाद मोहम्मद फिरोज बाल्मीकि पाठक रवि प्रकाश कुसुम रानी ओमप्रकाश शर्मा प्रदीप गुप्ता राजू ब्याहूत ईश्वर राम अजय प्रसाद साह शम्भू माँझी ईम्तेयाज परवेज कुसुम देवी सकीला बानो सोनू आलम मनोज महतो सन्नी सिंह दिगम्बर तिवारी रमेश किशन कुशवाहा उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
परशुराम पुर में लगेगी भगवान परशुराम की प्रतिमा
रुट केअर फाउंडेशन प्रतिभा सम्मान समारोह 22 मई को
Raghunathpur: SBI ब्रांच मैनेजर के विदाई सह स्वागत समारोह का हुआ आयोजन
Siswan: बाबा महेंद्रनाथ धाम पर 3 मई को मनाई जाएगी परशुराम जयंती