पंचायत समिति सदस्य अनुराधा सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को एक पत्र सौंपा
पंद्रह वर्ष से अधूरा बने विद्यालय के भवन का मुद्दा
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष शर्मा‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के गोरियाकोठी प्रखंड क्षेत्र के काला डूमरा गांव निवासी सह सतवार पंचायत की पंचायत समिति सदस्य अनुराधा सिंह ने महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को एक पत्र सौंपा है । पत्र में पंचायत समिति सदस्य अनुराधा सिंह ने कहा है कि सतवार पंचायत के मिडिल स्कूल का शिलान्यास वर्षों पहले किया गया था। शिलान्यास तो गया पर उसके निर्माण कार्य को अंतिम रूप देना आज तक बाकी ही रह गया है।
यह मिडिल स्कूल सतवार पंचायत के अंतर्गत पकड़िया पदुम पट्टी वार्ड नंबर 5 में सड़क के दोनों तरफ है। इसका शिलान्यास पूर्व विधायक इंद्रदेव प्रसाद ने 2007-8 में किया था। उसी समय से यह भवन अधूरा पड़ा है।
पंचायत समिति सदस्य अनुराधा सिंह ने सांसद को इस स्कूल के प्रति ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा है कि इस पर सांसद मद से विद्यालय निर्माण करने की अपील किया है ।
वहीं इस मामले में पंचायत समिति सदस्य अनुराधा सिंह ने सिवान डीडीसी और गोरियाकोठी बीडीओ को भी अवगत करा दिया है। ताकि स्कूल का निर्माण कार्य शुरू किया जाये। उन्होंने कहा है कि स्कूल निर्माण होने से शिक्षा की अलख भी जग उठेगा। मौके पर भाजपा नेता मनीष सिंह, अजय कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार, नागेंद्र कुमार, पुनीत कुमार, अनिस कुमार, राजीव कुमार ने भी स्कूल निर्माण को लेकर अपनी बात रखा है।
यह भी पढ़े
का ‘बाभन के चूड़ा, यादव के दही, दोनों मिली तब बिहार में होई सब सही’
शांति और समृद्धि की खोज में भारत का महत्वपूर्ण साथी है यूरोप–पीएम मोदी.
काैन है पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड परवाना?
स्वावलंबन के कीर्तिस्तंभ डा. होमी जहांगीर भाभा.