गम्हरिया गांव में शिव मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए जल भरी कर भूमि पूजन किया गया
गम्हरिया में मजदूर दिवस पर विधायक ने मजदूरों के साथ बैठक की
श्रीनारद मीडिय‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के गम्हरिया शिव मंदिर परिसर में मंदिर जीर्णोद्धार हेतु जलभरी कर भूमि पूजन किया गया। पूजा समिति द्वारा जलभरी के लिए गाजे बाजे के अलावा घोड़ा सवारी के साथ हजारों भक्तों की तादाद में गम्हरिया पोखरा से जल भरी कर किया गया।
जुलूस रूसी सहित कई गांवों का भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर में पहुंचा। जहां पर वैदिक मंत्रोंचरण के बीच भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन मुख्य रूप से अजय तिवारी एवं उनकी पत्नी सुधा देवी द्वारा किया गया। साथ ही भटकेशरी के मुखिया पुष्पा देवी पति प्रभात कुमार पांडेय भी पूजा में मुख्य भूमिका में थे। मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी देखी गई।
मौके पर मौजूद पूर्व मुखिया श्री राम राय ने कहा कि मंदिर का निर्माण भव्य तरीका से होगा। वहीं मुखिया पति प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि मंदिर के साथ साथ राम जानकी की जितनी जमीन है वह बाउंड्रीवाल युक्त होगा। मौके पर अजय तिवारी, नरेश तिवारी, धर्मदेव तिवारी, व्यास तिवारी, अरूण तिवारी, मुखिया पुष्पा देवी, पूर्व मुखिया श्री राम राय,मुखिया प्रतिनिधि प्रभात कुमार पांडेय,ग्रामीण कामेश्वर सिंह,अशोक सिंह, उमाशंकर राय,सुरेमन साह, शिक्षक तारकेश्वर साह,प्रेम नाथ सिंह,प्रहलाद प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
# मांझी विधायक डॉ सतेंद्र यादव ने मजदूरों के साथ बैठक की
गम्हरिया शिवमंदिर परिसर में जलभरी एवं भूमि पूजन में शामिल होने के बाद मांझी विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने मजदूर दिवस पर मजदूरों के साथ बैठक की । उन्होंने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मजदूरों को उनके वाजिब मेहनताना नही मिल रही है।मजदूरों के समस्या को लेकर विपक्ष विधानसभा में जोड़दार आवाज उठाया परन्तु सरकार ने उसे कुचल दिया।मजदूरों के हक के लिए हमलोग लगातार संघर्ष कर रहे है। कमर तोड़ महंगाई के बीच मजदूरों का दैनीय स्थिति बनी हुई है।मौके पर सुरेमन साह ने विधायक से गांव में एक मजदूर भवन बनाने की मांग किये। जिसपर विधायक ने मजदूर भवन बनाने आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े
हीटवेव क्या है? क्यों पड़ रही है इतनी गर्मी.
रघुनाथपुर के कौसड मठिया गांव में बीडीसी प्रतिनिधि अनिल यादव ने हनुमान मंदिर निर्माण की रखी आधारशिला
मजदूर दिवस पर मजदूरों को पिलायी गयी शरबत