शिक्षक छात्र के साथ कर रहा था अप्राकृतिक यौनाचार,पकड़ा गया.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जमशेदपुर के कदमा में स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर द्वारा 13 वर्षीय आठवीं कक्षा के छात्र से अप्राकृतिक यौनाचार करने का मामला सामने आया. आरोपी टीचर परवेज आलम को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अप्राकृतिक यौनाचार का मामला तब सामने आया जब छात्र ने आत्महत्या करने का प्रयास किया.
घरवालों ने जब छात्र से पूछताछ की तो बच्चे ने पूरी बात बताई. हकीकत जानकर घरवाले गुस्से से लाल हो गये. जिसके बाद घरवाले स्कूल पहुंचे और आरोपी स्पोर्ट्स टीचर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
घरवालों ने बताया कि पिछले कई महीने से उनके बच्चे के साथ ऐसा हो रहा था. लेकिन शिक्षक के डर से वह घरवालों को बता नहीं रहा था. रविवार को उसने घर में आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि घरवालों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया. फिर बच्चे ने पूरी कहानी अपने परिजनों को बताई.
सोमवार को स्कूल खुलने के बाद परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक परवेज आलम को पकड़कर जमकर पीटा. फिर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में परिजनों ने परवेज आलम के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है.
बच्चे ने बताया कि स्पोर्ट्स टीचर परवेज आलम उसके साथ बीते 5 महीने से अप्राकृतिक यौनाचार कर रहा है. आरोपी उसे काफी डराता और धमकाता था. शनिवार को भी उसने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. यह सब वह किसी को बता भी नहीं पाता था, जिससे वह काफी अवसाद में था. इसलिए उसने आत्महत्या की कोशिश की.
बच्चे के पिता ने बताया कि आरोपी टीचर परवेज आलम छात्र को अपने रूम में बुलाता था और उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार करता था. इस वजह से उनका बच्चा उदास रहता था. खाना भी ठीक से नहीं खाता था.
समलैंगिक यौन संबंध, जानवरों के साथ या सेक्स टॉयज का उपयोग से की जानेवाली की गयी यौन क्रिया को अप्राकृतिक सेक्स की श्रेणी में रखा जाता है। कई प्रकार कुत्ते, गाय, भैंस आदि जानवरों के साथ लोगों के इस प्रकार के सेक्स करने को लेकर खबरें आती हैं। लोग इस विषय पर कोई बात नहीं करना चाहते, इसलिए यह अपराध को भी जन्म देता है। समलैंगिक संबंधों में एचआईवी के संक्रमण का खतरा सामान्य कपल्स की तुलना में 28 गुना ज्यादा होता है। एनल सेक्स भी अप्राकृतिक माना जाता है। इसकी वजह से हेपेटायटिस और एचआईवी जैसे यौन रोग हो सकते हैं। इसके साथ ही यह पार्टनर की इंजरी का कारण भी बन सकता है। ।
दरअसल, अप्राकृतिक सेक्स मनोवैज्ञानिक और शारीरिक दोनों रूप से आपको प्रभावित करता है और जब यह एक आदत बन जाती है तो और भी गंभीर समस्या बन सकती है। अगर आप अपने किसी खास को इस प्रकार के सेक्स एडिक्शन से घिरा हुआ पाएं तो इससे निकलने में उसकी मदद करें। साथ ही उसे डॉक्टर की हेल्प लेने के लिए कहें।
होमोसेक्शुअल यानी समलैंगिकता को ‘अप्राकृतिक’ माना जाता है। क्योंकि यह हमारे सिद्धांत जिसमें लड़का लड़की ही कपल होते हैं के खिलाफ होते हैं। हालांकि अब दूसरे देशों की तरह भारत में भी इस प्रकार के रिश्तों को स्वीकृति मिल गई है। कुछ विशेषज्ञ एनल और ओरल सेक्स को भी अप्राकृतिक मानते हैं।