भगवानपुर हाट की खबरें ः लेखापाल ने सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के वार्ड संख्या- 03 में नल-जल योजना के लेखपाल ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए रविवार को प्राथमिकी दर्ज कराया है।
लेखपाल हरिकेश सिंह ने रविवार को थाना में आवेदन देकर यह प्राथमिकी दर्ज कराया है। इसमें उसने कौड़िया गांव के शत्रुघ्न को आरोपित किया है।
उसपर उसने गाली गलौज करने, सरकारी काम में बाधा पहुचाने तथा धमकी देने का आरोप लगाया है। लेखपाल नल-जल योजना का प्रभार दिलाने गए थे, तभी यह घटना घटी। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल के जुटी है।
सरकारी भूमि से शीशम का पेड़ काटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सरकारी भूमि से लगभग 60 शीशम का पेड़ काट क्षति ग्रस्त कर सरकारी संपति को नुकसान पहुंचने तथा पर्यावरण को दूषित करने के आरोप में रविवार को सी ओ रंधीर कुमार के आवेदन
पर थाना क्षेत्र के मराछी गां व के एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मराछी गांव निवासी सुजीत साह के खिलाफ सीओ रंधीर कुमार के आवेदन पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सीओ ने अपने आवेदन में कहा है कि सुजीत साह सरकारी भूमि पर लगे 50 से 60 शीशम के पेड़ को काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
तीन लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर तीन लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को रविवार की संध्या में गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पीएसआई रजनी कुमारी ने छापेमारी कर भीम मांझी को तीन लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया था।जिसमे प्राथमिकी दर्ज सोमवार को जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े
धर्म बदलकर की शादी,लव जिहाद का केस दर्ज.
‘बदचलन’ दूल्हे के कारनामे से,लड़की ने किया शादी से इनकार.
सास और ननदों ने महिला की गला दबाकर की हत्या,क्यों?
तिवारी घाट पर नहाने गए दो युवकों की सरयू नदी में डूबने से मौत