रसगुल्ले खाने के बाद बवाल में दुकानदार को युवक ने मार दी गोली.

रसगुल्ले खाने के बाद बवाल में दुकानदार को युवक ने मार दी गोली.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

युवक की घर से बुलाकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम (Sasaram) में अपराधी बेखौफ हैं. यहां एक मिठाई दुकानदार को सिर्फ इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि उसने रसगुल्ला (Rasgulla) खाने के बाद युवक से उसके पैसे मांगे थे. घायल दुकानदार को सासाराम सदर अस्पताल (Sasaram Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया है. घटना नोखा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव का ही मुन्ना नाम का एक युवक मिठाई खाने के बाद पैसे नहीं दे रहा था.

जब दुकानदार मुरारी साह ने उससे इसके पैसे मांगे तो वो नाराज हो गया और हंगामा करने लगा. बार-बार पैसे मांगने से आगबबूला होकर युवक ने दुकानदार मुरारी साह को गोली मार दी. गोली चलने की आवाज से वहां भगदड़ मच गई. घटना के बाद आरोपी शख्स वहां से फरार हो गया.

घटना के बाद दुकान के सामने भीड़ जुट गई. स्थानीय लोग आनन-फानन में घायल दुकानदार को लेकर सासाराम सदर अस्पताल पहुंचे. घायल मुरारी शाह की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. डॉक्टरों ने मुरारी साह का इलाज शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि आरोपी मुन्ना भी कृष्णापुर का निवासी है और वो दबंग प्रवृत्ति का है. दुकानदार और ग्राहक के बीच पहले से ही जान पहचान है. रविवार को मुन्ना अचानक मुरारी शाह की दुकान पर आ धमका और वहां मिठाई मंगा कर खा ली. बाद में वो बिना पैसे दिए जाने लगा तो मुरारी शाही ने उसे टोका तो वो बहस करने लगा. पैसे मांगने के विवाद में आरोपी मुन्ना ने दुकानदार मुरारी शाह के कमर के पिछले हिस्से में गोली मार दी.

डीएसपी संतोष कुमार राय पूरे मामले की जांच खुद कर रहे हैं. नोखा थाना पुलिस इस घटना के बाद कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने घायल दुकानदार के बयान के आधार पर जांच शुरू है. पुलिस ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया है.

बिहार के गोपालगंज में एक युवक की घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी. हत्या की ये घटना नगर थाना क्षेत्र के बसडीला बाजार की है. रविवार की सुबह पुलिस ने शव भेड़िया रेलवे ट्रैक से बरामद किय. मृतक युवक का नाम आलोक कुमार है जो बसडीला बाजार निवासी संत साह का 25 वर्षीय पुत्र था. हत्या के बाद युवक के पास से 65 हजार रुपये भी लूट लिए जाने का आरोप है.

परिजनों के मुताबिक शनिवार की शाम मृतक का एक दोस्त जो यूपी के तमकुही का रहने वाला है, घर पहुंचा और साथ में खाना खाने के बाद आलोक कुमार को बुलाकर किसी तिलक समारोह में लेकर गया लेकिन देर रात तक आलोक घर नहीं लौटा रविवार की सुबह भेड़िया के पास रेलवे ट्रैक पर शव मिला. घटना की सूचना पाकर थावे थाना, थावे रेल पुलिस और नगर थाने की पुलिस पहुंची और जांच करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक के पिता संत साह ने बताया कि उनका बेटा खाड़ी देश कतर में रहता है. पांच दिन बाद वो कतर जाने वाला था. विदेश जाने के लिए 65 हजार रुपये उसने पास में रखा था. कैश लेकर अपने दोस्त के साथ निकला लेकिन वापस नहीं लौटा. मृतक के परिजनों ने मृतक के दोस्त पर ही पैसे की लालच में हत्या कर रेलवे ट्रैक पर शव को फेंकने का आरोप लगाया है.

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. नगर थाने के इंस्पेक्टर ललन कुमार का कहना है कि मृतक के परिजनों से लिखित शिकायत मांगी गयी है. युवक की मौत के पीछे हत्या और हादसा दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. दूसरी तरफ इस घटना के बाद से पीड़ित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!