मशरक की खबरें :  पिछले दो साल के बाद ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गयी  ईद की नमाज

मशरक की खबरें :  पिछले दो साल के बाद ईदगाह व मस्जिदों में पढ़ी गयी  ईद की नमाज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

कोरोना में दो साल रमजान के बाद ईद की नमाज घरों में आता करने के बाद इस साल मशरक प्रखंड क्षेत्र के तमाम मस्जिद एवं ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गयी। ईद पर्व पर सुरक्षा को लेकर मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार, मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद,मनरेगा पदाधिकारी प्रमोद यादव, थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ ईदगाह व मस्जिदों का निरीक्षण किया और सभी को ईद की शुभकामनाएं दी ,साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली, मदारपुर, हनुमानगंज, चांद कुदरिया,डुमरसन, बहरौली,मशरक तख्त,गोपालवाड़ी, सुंदर,अरना,बंगरा, फरदहिया,सिवरी, गनौली समेत सभी ईदगाहों और मस्जिद परिसर में सुबह 8:00 बजे से नमाज अदा की गयी। वही ईदगाहों के बाहर मेला लगा हुआ रहा।

मुस्लिम समुदाय के सभी लोगों ने ईद की नमाज अदा की और मशरक प्रखंड क्षेत्र समेत देश में अमन, चैन, शांति और तरक्की की दुआ की और एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वही बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अमर सिंह, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,शिक्षक नेता संतोष सिंह,जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरूण यादव,दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह समेत सभी ने ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

 

 

उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का का प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत मशरक नगर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय सियरभुक्का का औचक निरीक्षण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा सोमवार को किया गया। विद्यालय में सभी शिक्षक अपने वर्ग के अनुसार विद्यालय के छात्र छात्राओं को पढ़ाते नजर आएं। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा भी प्रत्येक वर्ग में जाकर छात्र छात्राओं से फीडबैक लिया गया एवं पाठ्यक्रम संबंधित कुछ बातों को विस्तार पूर्वक बताया गया। शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा विद्यालय के सभी भागों और रसोई कक्ष के साफ-सफाई का जांच पड़ताल किया गया एवं मिड डे मील के तहत बनाए गए भोजन का गुणवत्ता का जांच विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों और छात्र छात्राओं के साथ बैठकर भोजन किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य जय श्री कुमार एवं सहयोगी शिक्षक गण मुकुल कुमार सिंह, पुष्पा कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि यह विद्यालय प्रथम वर्ग से लेकर 8 वर्ग तक है। लेकिन शिक्षक मात्र चार, जिससे छात्र छात्राओं को पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई पूर्ण नहीं हो पाता है। इस लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय होने के कारण एवं छात्र छात्राओं को संतोषजनक शिक्षा प्रदान करने हेतु विद्यालय में और शिक्षक पदस्थापित किया जाए।

जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं को पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षक को पदस्थापित कराने का आश्वासन दिया गया। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा रसोइयों को कुछ निर्देश भी दिए गए। विद्यालय के छात्र छात्राओं को प्रतिदिन विद्यालय के समय से विद्यालय में आने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ सभी शिक्षकों को निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक विद्यालय के छात्र छात्राओं को पढ़ाने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया

 

 

मशरक के सिउरी गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में 5 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 


सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सिउरी गांव में सोमवार को जमीनी विवाद में मारपीट में 5 महिला पुरुष घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों की पहचान स्व प्रभुनाथ राय की 43 वर्षीय पत्नी सुमन्ती कुंवर,19 वर्षीय पुत्री संगीता कुमारी,18 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार और बाबू लाल राय का 54 वर्षीय पुत्र शिवनाथ राय,50 वर्षीय पत्नी गायत्री देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में घायलों ने बताया कि जमीनी विवाद में मारपीट की घटना हुई जिसमें सभी घायल हो गए। घटना की सूचना लिखित रूप में थाना पुलिस को दी गई पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

केन्द्रीय विद्यालय में नामांकन को लेकर सूची जारी, नामांकन की रफ्तार कम।

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
केन्द्रीय विद्यालय मशरक में कक्षा एक में नामांकन को लेकर प्रथम सूची जारी कर दी गई है । विभागीय एवम सांसद कोटा खत्म होने के बाद दो सेक्शन में कुल 80 बच्चो का नाम प्रथम सूची में नामांकन के लिए लगाया गया है ।

प्राचार्य महेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रथम सूची में चयनित बच्चो को 5 मई तक नामांकन कराना है । 29 अप्रैल को जारी प्रथम सूची में 2 मई तक सिर्फ 5 बच्चो का नामांकन हो पाया है। 5 मई तक नामांकन नही कराने वाले नामांकन से वंचित हो जायेंगे क्योंकि 6 मई को प्रतीक्षा सूची से दूसरी सूची जारी होगी जिसका नामांकन 9 मई तक होगा।

तीसरी और अंतिम सूची 10 मई को बचे हुए सीट के लिए निकाली जाएगी जिसका नामांकन 16 मई तक चलेगा। प्राचार्य ने बताया कि नामांकन तिथि खत्म होने पर विभाग के निर्देश के आलोक में नामांकन प्रक्रिया रोक दी जाएगी ऐसे में अभिभावक निर्धारित अवधि में अपने पालक का नामांकन कराना सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़े

परशुराम जयंती पर निकलेगा भव्य शोभायात्रा

प्रजापति समंवय समिति की बैठक में संगठन विस्तार पर चर्चा

पति ने पत्नी का मर्डर कर खुद भी रेता गला, दोनों की गई जान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!