डीलर के दुर्व्यवहार से नाराज हैं उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
* जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा डीलर के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर हुआ प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड की हरदोबारा पंचायत के हरदोबारा गांव के डीलर के खिलाफ में बभनबारा गांव के सैकड़ों राशन कार्डधारियों ने जमकर प्रदर्शन किया। बताया जाता है कि 29 अप्रैल को डीलथशर द्वारा बभनबारा के बादशाह महतो और उनकी पत्नी लाइची देवी के साथ डीलर द्वारा मारपीट की गयी थी।
इस संबंध में पीड़िता द्वारा जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी और बड़हरिया थानाध्यक्ष को आवेदन दिया गया था।जब प्रशासन द्वारा डीलर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार को सैकड़ों उपभोक्ताओं ने डीलर के खिलाफ प्रदर्शन किया। वहीं राशन कार्डधारियों ने बताया कि डीलर द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है।
सप्ताह भर पहले आकर अंगूठे का निशान ले लिया जाता है और अगले सप्ताह तक वह राशन नहीं दिया जाता है।कार्डधारियों ने बताया कि विरोध करने पर मारपीट की जाती है। पीड़ित बादशाह महतो ने बताया कि वे डीलर के घर 29 अप्रैल को राशन लाने के लिए गए हुए थे कि डीलर और उनके पुत्र ने उनके साथ मारपीट की। उनकी पत्नी लाइच देवी बचाव करने के लिए गई तो उसको भी पटक दिया गया। इस घटना की लिखित सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी को भी दी जा चुकी है।
लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि बभनबारा गांव में ही राशन का वितरण सुनिश्चित कराये ताकि हम गरीबों को राशन उठाने में परेशानी ना हो। कार्डधारियों ने बताया कि हम लोग दलित और कमजोर तबके से आते हैं और दैनिक मजदूरी कर अपना भरण-पोषण करते हैं।
लेकिन डीलर इस मजबूरी को नहीं समझते हैं और राशन के लिए हम लोगों को सप्ताह भर दौड़ाया जाता है। इस प्रदर्शन में महंत साह,छोटेलाल गोड़, उषा देवी, बादशाह महतो, अच्छेलाल राम, किशोरी साह, वीरेंद्र राम, सुखदेव प्रसाद, सरस्वती देवी, राजकुमारी देवी, सुशीला देवी, सुभावती देवी, रंजू देवी, बिंदु देवी, उगिया देवी, सुनैना देवी, अमरावती देवी आदि के साथ ही हरदोबारा के सरपंच विनोद कुमार प्रदर्शन में शामिल थे। सरपंच विनोद कुमार ने कहा कि डीलर द्वारा अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर के राजपुर में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का हुआ उद्घाटन
वी केयर फाउंडेशन ने मेंहदार मंदिर में लगवाया फ्लड लाईट
छपरा के जलालपुर में पशुराम जयंती भव्य रूप से मनाई गयी
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट में एक दर्जन लोग हुए घायल