बड़हरिया मे दो सड़क हादसे में एक युवक की मौत, महिला समेत छह घायल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के ज्ञानीमोड़- सुंदरी मुख्य मार्ग पर मलिकटोला के समीप दो बाईक की आमने-सामने टक्कर में एक की घटनास्थल पर मौत हो गयी,जबकि तीन युवक घायल हो गये। बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के राजेंद्र यादव का 24 वर्षीय पुत्र बलींद्र यादव अपने दोस्त और सरसर के रामनाथ चौधरी के पुत्र दिनेश यादव के साथ बाईक से सुंदरी से ज्ञानीमोड़ आ रहा था । वहीं दूसरी बाइक ज्ञानीमोड़ से सुंदरी की तरफ जा रही थी। दोनों बाइकों की रफ्तार बहुत तेज थी।
दोनों बाइकों की मलिक टोला के समीप सीधी भिड़ंत हो गयी। इस सड़क दुर्घटना में बलींद्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइकों पर तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पाकर बड़हरिया थाना के एएसआई राजकुमार मिश्र ने दलबल के साथ पहुंचकर घायल दिनेश चौधरी को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान पहुंचवाया।उन्होंने शव को अपने कब्जे में पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल सरसर गांव के रामनाथ चौधरी का पुत्र दिनेश चौधरी का इलाज सदर अस्पताल, सीवान में चल रहा है।
वहीं दूसरी घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग के छक्का टोला गांव में हुई। इस सड़क में एक महिला समेत दोनों बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गये। बताया जाता है कि छक्का टोला गांव के मो जिन्ना की पत्नी खालदा खातून सड़क किनारे खड़ी थी कि मीरगंज से तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने असंतुलित होकर खालदा खातून को टक्कर मार दिया। जिससे खालदा खातून गंभीर रूप से घायल हो गई।
वहीं मोटरसाइकिल चालक राजीव कुमार व अर्जुन कुमार भी बाइक समेत गिर गये। जिससे वे दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गये। जानकारी के अनुसार अर्जुन कुमार और राजीव कुमार नौतन थाना क्षेत्र के मुरारी पट्टी की निवासी बताये जाते हैं। जिला पार्षद कहकशां फिरदौस के पति सेराज अहमद सोनू ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: मैरी कॉम एकेडमी की नाजिया हॉकी में बिहार टीम का करेगी प्रतिनिधित्व
तिलक समारोह से लौट रही मैजिक मालवाहक भान दुर्घटनाग्रस्त, ग्यारह लोग घायल, दो रेफर
बड़हरिया में धूमधाम से मनायी गयी भगवान परशुराम की जयंती
डीलर के दुर्व्यवहार से नाराज हैं उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
वी केयर फाउंडेशन ने मेंहदार मंदिर में लगवाया फ्लड लाईट