सिधवलिया की खबरें ः भगवान पृथ्वी पर मनुष्य को मनुष्यता का पाठ पढ़ाने ,धर्म का रक्षा करने एवं स्थापना करने के लिए आते हैं – अर्चना मणि पराशर
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
भगवान पृथ्वी पर मनुष्य को मनुष्यता का पाठ पढ़ाने ,धर्म का रक्षा करने एवं स्थापना करने के लिए आते हैं । भक्तों के प्रेम से वशीभूत होकर ही भगवान मनुष्य का शरीर धारण करते हैं। उक्त बातें शेर के ब्रह्पुरवा में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में प्रवचन के दौरान सुश्री अर्चना मणि पराशर ने भक्तों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति में भाव की प्रधानता होती है ।भाव के अभाव में धर्म भी अधर्म और भाव के रहने से अधर्म भी धर्म बन जाता है। जैसा भाव होगा परिणाम वैसा ही होगा ।प्रवचन के दौरान अर्चना मणि पराशर ने कहा कि भगवान मनुष्य का शरीर धारण कर मनुष्य को धर्म की राह पर चलने के लिए प्रेरित करते है ।द्वापर में असत्य की राह पर चलने वाले को उन्होंने साथ नहीं दिया। परंतु सत्य की राह चलने व चलाने वाले पांडवों को सत्य की राह दिखाकर सत्य की विजय कराई। भाव पर उन्होंने कहा कि भाव की प्रधानता से ही दुर्योधन के यहां भगवान कृष्ण भाव के अभाव में भोजन नही कर विदुर के यहां भोजन किया और भाव का परिणाम था कि सबुरी से झूठा बैर खाकर भगवान राम प्रेम के वशीभूत हो गए ।मौके पर आचार्य दीपक शास्त्री, प्यारेलाल कुमार, मंटू पडित ,कैसर अंसारी ,मुस्तफा, डॉ हसबुदिन, बिट्टू पाठक, डॉ प्रमोद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
बिशनपुरा कोठी से एक बाइक की चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशनपुरा कोठी से एक बाइक की चोरी कर लिए जाने की सूचना है । घटना उस समय घटीत हुई जब बाइक चालक मुन्ना महतो अपने बथान में बाइक लगाकर सोने गया था। इसी दौरान रात में एकांत का फायदा उठा चोरों ने बथान में खड़ी बाइक को गायब कर दिए। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है ।वैसे बाइक चालक द्वारा इसकी सूचना सिधवलिया थाने को दी गई है।
जल जीवन हरियाली दिवस सह जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को जल जीवन हरियाली दिवस सह जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया ।इस दौरान जल की महत्ता व उपयोगिता पर चर्चा की गई । पर्यावरण सुरक्षित रखने के लिए उपस्थित लोगों से जल के पारंपरिक स्रोत से ही फसल की सिंचाई करने का अपील की गई। इस दौरान जल है तो जीवन है। जल बिना सब सूना विषय पर पदाधिकारियों द्वारा विशेष रूप से जानकारी दी गई ।जल जीवन हरियाली के दौरान खेतों में पराली जलाने से रोकने पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों ने सिंचाई के लिए प्राकृतिक संसाधन पोखर, तालाब का प्रयोग अधिक से अधिक करने का आह्वान किया। ताकि जमीन के जल स्तर नीचे जाने से रोका जा सके। पानी के पारंपरिक स्रोत से सिंचाई करने के बाद इससे होने वाले दोहरी फायदे पर भी चर्चा की गई ।मौके पर बीएओ मिथिलेश कुमार ,कृषि समन्वयक ,किसान सलाहकार सहित कई कर्मी मौजूद थे।
महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 222 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार):
राष्ट्रीय उच्च पथ 27 के डुमरिया घाट पुल के पास महम्मदपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 222 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम राजू मंडल है ।जो मधुबनी जिला बाबू बरही गांव व थाना का रहने वाला है।बताया जाता है कि बुधवार को महमदपुर थाने के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार के नेतृत्व में बुधवार के शाम पुलिस डुमरिया घाट के पुल के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गोपालगंज की तरफ से आ रही एक कार को देख पुलिस ने तलाशी के लिए उसे रोका। तब तक कार में सवार तस्कर कार खड़ा कर भागने का प्रयास किया ।जिसे पुलिस ने खदेड़ कर तस्कर को पकड़ कार की तलाशी ली तो कार में रखी 222 लीटर विदेशी शराब बरामद कर थाने लाई ।इस मामले में अरविंद कुमार के बयान पर महम्मदपुर थाने में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस शराब तस्कर से पूछताछ कर रही है ।
यह भी पढ़े
शादी की बात आई तो क्यों चला काला जादू का टि्वस्ट?
शादी की बात आई तो क्यों चला काला जादू का टि्वस्ट?
अनिवार्य हॉलमार्किंग के दूसरे चरण का कार्यान्वयन
Raghunathpur: बीडीओ व सीओ ने प्रखंड के दो पंचायतो में 15 बिंदुओं पर की जांच
सीवान के महराजगंज में अपराधियों ने पुलिसवाले को मारी गोली थिति गम्भीर