- डेनमार्क के PM को भी भेंट किया ये खास तोहफा
- श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप की अपनी यात्रा के दौरान नॉर्दिक देशों के प्रमुख से मिल रहे हैं. कोपेनहेगेन में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन से अलग आज पीएम मोदी ने स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन से मुलाकात की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडन की पीएम मैग्डेलेना एंडरसन को कश्मीरी पश्मीना गिफ्ट की. कश्मीरी पश्मीना शॉल को उनकी दुर्लभ सामग्री, उत्तम शिल्प कौशल और याद दिलाने वाले डिजाइनों के लिए प्राचीन काल से ही संजोया गया है.
डेनमार्क के प्रधानमंत्री को पीएम मोदी का खास तोहफा
वहीं, पीएम मोदी ने डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसेन को कच्छ एंब्रॉयडरी वाली वॉल हैंगिंग भेंट की. कच्छ कढ़ाई गुजरात के आदिवासी समुदाय की एक हस्तशिल्प और वस्त्र हस्ताक्षर कला परंपरा है. इसने अपने समृद्ध डिजाइनों के साथ भारतीय कढ़ाई परंपराओं में उल्लेखनीय योगदान दिया है.
भारत और स्वीडन में बढ़ेगी और नजदीकी
स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन से मुलाकात के लिए पीएम मोदी को स्वीडन नहीं जाना पड़ा बल्कि डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगेन में ही उन्होंने एंडरसन से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आपसी सहयोग पर संतोष व्यक्त किया और दोनों देशों के बीच संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाने पर सहमति व्यक्त की. दोनों देश संयुक्त कार्य योजना के तहत काम कर रहे हैं और आगे इसमें और तेजी आने की संभावना है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, स्वीडन के साथ मजबूत संबंध. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्वीडन की प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने भारत-स्वीडन दोस्ती को और अधिक विविधतापूर्ण बनाने को लेकर व्यापक बातचीत की.
डेनमार्क की महारानी से मिले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी ये महिला डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय हैं। मंगलवार को पीएम मोदी ने उनसे मुलाकात की। मुलाकात महारानी के राजमहल में हुई।
गर्मजोशी से किया स्वागत
डेनमार्क की महारानी मारग्रेथे द्वितीय ने पीएम मोदी का राजमहल में गर्मजोशी से स्वागत किया।
82 साल की हैं महारानी मारग्रेथे द्वितीय
82 वर्षीय महारानी मारग्रेथे द्वितीय 1972 से डेनमार्क की शासिका हैं। डेनमार्क की राजशाही दुनिया में सबसे पुरानी में से एक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महारानी के शासनकाल के 50 साल पूरे होने पर उन्हें बधाई दी।
शाही परिवार के साथ पीएम मोदी
एमालिनबोर्ग कासल में क्रेश्चियन सप्तम महल में पीएम मोदी को आधिकारिक रात्रिभोज दिया गया। इस दौरान महारानी मारग्रेथे द्वितीय और डेनमार्क की पीएम मेट्टे फ्रेडरिक्सन के साथ युवराज दंपति (क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक और क्राउन प्रिंसेज मैरी) भी मौजूद रहा।