जांच के नाम पर खानापूर्ति से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जांच के नाम पर खानापूर्ति से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

मुख्य सचिव के आदेशानुसार सीवान जिला केबड़हरिया प्रखंड की सात पंचायतों में बुधवार को केंद्र व राज्य प्रायोजित योजनाओं और सरकारी संस्थाओं की जांच की गयी। विदित हो कि दीनदयालपुर पंचायत में एसडीओ सदर रामबाबू बैठा,भोपतपुर पंचायत में डीएसओ प्रमोद कुमार, कैलगढ़ उत्तर में डिप्टी ईओ अनिल कुमार राय, हथिगाईं में एडीसीपी अनिमेष चांद , भलुआड़ा में प्रोबेशनरी डिप्टी कलेक्टर विकास कुमार, सिकंदरपुर में बीडीओ प्रणव कुमार और सदरपुर पंचायत में सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विकास योजनाओं की जांच की।

वहीं बड़हरिया प्रखंड की सदरपुर में जांच के दौरान जांच में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते ग्रामीण नाराज हो गये। ग्रामीणों का आरोप था कि जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। बुधवार को दीनदयालपुर सिकंदरपुर, सदरपुर भलुआड़ा,भोपतपुर, कैलगढ़ उत्तर, हथीगाई आदि पंचायतों में जांच की गई। अधिकारियों द्वारा जांच में सभी पंचायतों में नलजल योजना में गड़बड़ी को छोड़कर अन्य की दिशा मिलाजुला सही बतायी गयी। सदरपुर पंचायत के वार्ड नंबर- 10 के लोगों का कहना है कि वार्ड नंबर-10 में सालभर से सात निश्चय योजना की महत्वाकांक्षी नल जल योजना बंद पड़ी है।

उनको शुद्ध पेयजल मिलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों का कहना है, कि वार्ड नंबर-10 दलित बस्ती है,जहां सालभर से नल जल योजना का स्टेबलाइजर और मोटर जल पड़ा है। जिसके कारण यह नल जल योजना की जलापूर्ति बंद पड़ी हुई है। वहीं ग्रामीण सेटर मांझी ने बताया कि वार्ड नंबर-10 में नल जल योजना का जल नसीब नही हो रहा है। ग्रामीण सेटर मांझी का कहना है कि उनके घर चापाकल नहीं है।

वे लगभग 500 मीटर दूर बाजार से पानी लाते हैं। वहीं उप मुखिया सुजीत साह ने बताया कि बुधवार को उनकी पंचायत की जांच अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव और राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद द्वारा की गयी। जांच में केवल खानापूर्ति की गई है। यहां तक की सदरपुर पंचायत के गली, गली योजना आंगनबाड़ी केंद्र और नल जल योजना की जांच नहीं की गयी।

वही वार्ड नंबर-10 और 11में नलजल योजना सालभर से बंद पड़ी है।उसकी जांच नही की गयी। उपमुखिया ने आरोप लगाया कि सीओ साहब ने एक जनप्रतिनिधि की गाड़ी से पंचायत का भ्रमण किया। साथ ही,वे उन्हीं के इशारे पर जांच के नाम पर खानापूर्ति की है। इसलिए सदरपुर के ग्रामीणों में पदाधिकारी के प्रति आक्रोश देखा गया। वार्ड नंबर-10 के वार्ड सदस्य संजय मांझी ने भी इस पर आपत्ति जतायी।

इससे नाराज ग्रामीणों ने जलमीनार के पास पहुंचकर प्रदर्शन किया।मौके पर उपमुखिया सुजीत साह वार्ड सदस्य संजय मांझी ,नेमा मांझी, शिवजी माझी राजेंद्र मांझी, सत्येंद्र मांझी, मोहन कुमार राम, सुनील मांझी सोहन कुमार, महेश कुमार, रजनी देवी,मीना देवी, राज किशोरी देवी, मालती देवी सहित दर्जनो़ ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी प्रकट की।

यह भी पढे़

मिशन इंद्रधनुष: 609 सत्र आयोजित कर 8630 बच्चों व 1249 गर्भवतियों को लगाया जा रहा टीका

नकाबपोश अपराधियों ने दवा व्यवसायी के घर की लूटपाट.

महिला प्रेमी से मिलने जालंधर पहुँच गई,इधर उसके पति को जेल भेज दिया गया.

टेलीमेडिसीन से लोगों की स्वास्थ जांच में पूर्णिया जिला का प्रदर्शन बेहतर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!