रघुनाथपुर के राजपुर में कलश यात्रा के साथ ही आरम्भ हो गया नवदिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ

रघुनाथपुर के राजपुर में कलश यात्रा के साथ ही आरम्भ हो गया नवदिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

हाथी घोड़े,गाजे बाजे के साथ निकली जलयात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)

रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के राजपुर गांव स्थित नाग बाबा के स्थान पर श्रीनाग बाबा पूजा समिति व ग्रामीण जनता के सहयोग से आयोजित नव दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ कलशयात्रा के साथ ही हो गया.गुरुवार की सुबह धूल भरी तेज आंधी व बारिश के बीच रकौली घाट के लिए निकली कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.खासकर महिलाओं की भीड़ देखी गई।


महायज्ञ की अध्यक्षता कर रहे नरहन श्रीराम जानकी मन्दिर के श्री श्री 108 श्री रामकान्त महाराज के नेतृत्व में यज्ञ मंडप से कलश यात्रा निकाली गई जो रकौली घाट से सरयू नदी से जलभरकर वापस यज्ञ मंडप में आई।यज्ञ आचार्य पंडित संतोष द्विवेदी के मुखारविंद से विधिवत पूजा पाठ के बाद मंडप में कलश की स्थापना की गई।

हाथी घोड़े,गाजे बाजे के साथ निकली जलयात्रा में करीब 2100 कन्याओं/महिलाओं ने भाग लेकर पुण्य की भागी बनी।


शुरू हुये महायज्ञ के कार्यक्रम कुछ इस प्रकार हैं.जल/शोभायात्रा आज 5 मई को जो सम्पन्न हो गया,6 मई को पूजन मंडप प्रवेश,7 मई को मंडप पूजन आरती,9 मई को मंथन आरती,10 मई को स्वाहाकर आरती और 13 मई को महायज्ञ पूजन पूर्णाहुति एवं महाभंडारा।साथ ही प्रतिदिन प्रातः 4 बजे से 6 बजे तक वेद परायण, सुबह के 7 बजे से 11 बजकर 30 मिनट तक मंडप में पूजन,दिन के 12 बजे से दोपहर के 3 बजे तक रामलीला, दोपहर के 3 बजे से संध्या के 6 बजे तक पूजन आरती,संध्या के 6 बजे से रात्रि के 9 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा एवं रात्रि के 9 बजे से मध्य रात्रि 12 बजे तक रासलीला का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!