यदि भाव और भक्ति नहीं हो तो वह जीवन निराश हो जाता है-सुश्री अर्चना पाराशर
मारपीट में महिला सहित छह घायल
सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय पोती की मौत हो गई
श्रीनारद मीडिया सिधवलिया, गोपालगंज
सिधवलिया (गोपालगंज ) मनुष्य के जीवन में कितनी भी विशेषताएं हो परंतु यदि भाव और भक्ति नहीं हो तो वह जीवन निराश हो जाता है ।नारी के तीन गुण यथा नारीत्व गुण,पैतृक गुण और कुल गुण अति आवश्यक है। नारीत्व ऐसा गुण है ।जिसमें विविधताओं के बावजूद आदर्शता झलक ही जाती है ।आदर्श नारी सदैव पूजनीय होती है ।उक्त बातें हैं शेर ब्रह्मपुरवा में स्थित शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ में प्रवचन के दौरान कथा वाचिका सुश्री अर्चना पाराशर ने कही। उन्होंने कहा कि लंका के राजा रावण काफी गुणवान था ।परंतु उसमें भक्ति भाव नहीं था ।
जिस कारण उसका जीवन निराश और विफल हो गया ।उन्होंने कहा कि इस पृथ्वी पर कई देवता और असुर पैदा हुए परंतु असुर और देवताओ में ऐसी कोई भक्ति भाव नहीं था ।जिसके कारण उनका जीवन काफी निराशमय रहा। लंका में त्रिजटा नाम की एक नारी थी जिसमें आदर्श नारी के तीनों को मौजूद थे ।फिर भी वह राक्षस कुल में ही अपना जीवनबसर की। इसके बावजूद उसमें भक्ति भाव कुटकुट कर भरा था ।मौके पर भृगुनाथ राय, सुमित राय, इंदल कुशवाहा ,परवेज आलम सहित कई मौजूद थे।
मारपीट में महिला सहित छह घायल
सिधवलिया थाना क्षेत्र के बरहीमा मठिया गांव में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला सहित छह व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में नैमुन खातून ,नूरजहां खातून ,अरशद मियां ,उर्मिला देवी, मनीषा कुमारी और शंभू नाथ शर्मा है ।जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।प्राथमिक उपचार के बाद नैमुन खातून को गंभीर अवस्था में चिकित्सकों ने सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया।
सिधवलिया -झंझवा सड़क पर जोधन मोड़ के समीप गुरुवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में सात वर्षीय पोती की मौत हो गई। मृत बच्ची का नाम सोनी कुमारी है जो कमलेश राम की पुत्री थी।जो महम्मदपुर थाना बुधसी की रहने वाली थी ।वही दुर्घटना में दादा फुलेना राम और दादी अंजोरिया देवी भी घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है ।घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि फुलेना राम अपनी पत्नी अंजोरिया देवी और पोती सोनी कुमारी के साथ एक टेंपो रिजर्व कर सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज के आश्रम रघुनाथा मांझा में प्रवचन सुनने जा रहे थे ।इसी दौरान जोधन मोड़ के पास महम्मदपुर मोड़ की तरफ से आ रही एक बाइक और टेंपो में जोरदार टक्कर हो गई ।
जिससे टेंपो पलट गई और टैंपू में सवार बच्ची के सर पर टेम्पू का भारी हिस्सा गिर गया। जिससे दबकर बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही टैंपू में सवार दादा और दादी दोनों घायल हो गए। घटना के बाद से बाइक चालक बाइक छोड़ फरार हो गया ।बच्ची की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर घण्टे भर हंगामा किया। बाद में घटनास्थल पर पहुंची महम्मदपुर और सिधवलिया पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर हंगामे को खत्म करा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- यह भी पढ़े…..
- शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई
- पिस्टल लहराते ऑर्केस्ट्रा के नर्तकियों के साथ डांस का वीडियो वायरल
- शादी के चालीस बाद गवना- दोंगा कराने जा रहे 65 वर्षीय दुल्हे को देख लोग हो गये दंग
- कौन है ये पूजा सिंघल, जिसके 20 ठिकानों पर पड़े छापे,मिले 25 करोड़.