शादी के चालीस वर्ष बाद गवना- दोंगा कराने जा रहे 65 वर्षीय दुल्हे को देख लोग हो गये दंग

शादी के चालीस वर्ष बाद गवना- दोंगा कराने जा रहे 65 वर्षीय दुल्हे को देख लोग हो गये दंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):

दुल्हा बन शादी के चालीस साल बाद गवना दोंगा कराने ससुराल आमडाढी जा रहे 65 वर्षीय कमल सिंह को देखने के लिए गुरूवार की देर शाम ठहर गया बिहार के सारण जिला का एकमा नगर।

 

आधा दर्जन पुलिस की जवान बेटियों व इलकलौते बेटे का बाप मांझी प्रखंड के नाचाप गांव निवासी कमल सिंह 42 साल पहले शादी की थी पर मनमुटाव के कारण शादी के बाद ससुराल नहीं गये।

 

फिर चार दशक बाद मान मनौवल के बाद माने तो दोंगा गवना की रस्म को ऐतिहासिक बना डाला।दुल्हा बने 65 वर्षीय कमल सिंह अपनी पकी हुई चमकीली मूंछों पर बार बार हाथ फेरते हुए पुरे गाजे बाजे हाथी घोड़ा और गाड़ियों के काफिले के साथ अपने सुराल आमडाढ़ी गांव पहुंचे।

जहां बरातियों का भव्य स्वागत किया गया।चमकती मूंछों को बार बार हाथ ऐंठते हुए व रथ पर सवार दुल्हा बने कमल सिंह के साथ लोग सेल्फी ले रहे थे जो आकर्षण का केन्द्र था।बाजार में जाम से निपटने के लिए एकमा पुलिस मुस्तैद रही।

यह भी पढ़े

कौन हैं तेजिंदर बग्गा जिसके लिए बीजेपी ने दिल्ली-हरियाणा एक कर दिया?

आदि शंकराचार्य का साम्राज्य आज भी विद्यमान है,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!