अखंड अष्टयाम के अवसर पर भक्ति जागरण का हुआ आयोजन.

अखंड अष्टयाम के अवसर पर भक्ति जागरण का हुआ आयोजन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सचिन पाण्डेय,सिसवन,सीवान

सीवान जिले में सिसवन प्रखंड ग्यासपुर पंचायत के नवका टोला काली मंदिर के समीप अखंड अष्टयाम के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जागरण का आयोजन डॉक्टर संजीव सिंह उर्फ( छोटू सिंह) द्वारा कराया गया।आयोजित जागरण में उत्तर प्रदेश के बलिया से आए हुए कलाकारों ने रातभर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।

इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तथा आए हुए सम्मानित लोगों को अंग वस्त्र देकर शुभारंभ किया गया। जागरण की शुरुआत करते हुए जागरण कलाकार नमो यादव द्वारा काहे नईखु आवत ऐ मईया बबुआ तोहार बोलावत बा की शानदार भजन की प्रस्तुति की गई। वही राहुल सिंह बजरंगी द्वारा आज लाज बचा ल माई के गीत पर खूब लोग झूमते हुए नजर आए।जागरण कलाकार अमृता गौतम,प्रिंस पंडित, द्वारा भी माता के भजन की प्रस्तुति की गई। गायक कलाकारों के साथ तबला पर दीपक बैंजु पर मुना नाल पर धर्मेंद्र पैड सतेंद्र सनेही द्वारा संगत किया गया।

जागरण मंच का संचालन चंदन मिश्रा ने बड़े ही अनोखे ढंग से किया।आयोजित जागरण में प्रस्तुत भक्ति गीत पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे। जागरण को देखने व सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर ,ललन सिंह, विकास सिंह,विवेक सिंह,सोनू सिंह ,अंकित सिंह ,आत्मा सिंह, जीतू सिंह बसंत चौबे, कौशलेंद्र कुमार सिंह उर्फ के के सिंह , धीरज सिंह,सुमित सिंह,अंजनी सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरूष शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!