सिधवलिया की खबरें :  कुंड सुपौली में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

सिधवलिया की खबरें :  कुंड सुपौली में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के कुंड सुपौली गाँव स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर मे शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा शिव मंदिर से निकलकर बरहिमा, झझवा, महम्मदपुर मोड़ तथा खोरमपुर होकर डुमरिया गंडक नदी मे जल भरकर पुन: सुपौली शिव मंदिर पर पहुँची l कलश यात्रा मे हाथी, घोड़े, बैंड बाजे तथा झाँकिया काफ़ी शोभा बढ़ा रहै थे l हजारों श्रद्धांलुओं ने जय शिव और हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे थे l कलश यात्रा मे लगभग पांच हजार कन्याओँ ने भाग लिया l महायज्ञ के सक्रिय सदस्य मदन पटेल और लालबाबू पटेल ने बताया कि यह महायज्ञ सात दिनों तक चलेगा जिसमे पूजन हवन, रामलीला, प्रवचन व खेल तमाशे होंगे l कलश यात्रा मे मुख्य रूप से बृजकिशोर सिँह, हरेंद्र तिवारी, धनंजय सिँह, गुड्डू सिँह, गोलू सिँह, शैलेश सिँह सहित हजारों श्रद्धांलू शामिल थे l

 

सिधवलिया बाजार से दो शराबी  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने सिधवलिया बाजार से दो शराबियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार शराबियों में एक सारण जिला पानापुर थाना भीखमपुर का खुश मोहम्मद और दूसरा सिवान जिला बसंतपुर थाना मदारपुर का सैफ अली है। पुलिस ने दोनों शराबियों को उस वक्त पकड़ा जब दोनों शराबी सिधवलिया में आई एक बारात में शराब पीकर शोरगुल कर रहे थे ।इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरात में आए दोनों शराबियों को गिरफ्तार किया।

 

मोटरसाइकिल चोरी मामले के फरार आरोपी गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी मामले के फरार आरोपी अभिषेक कुमार उर्फ टमाटर महतो उर्फ प्रेमचंद को गिरफ्तार किया ।बाइक चोरी का आरोपी महम्मदपुर थाना सल्लेहपुर गांव का रहने वाला है। जिसे बीस दिन पूर्व सिधवलिया पुलिस ने गिरफ्तार कर कोरोना जांच के लिए थावे भेजा था ।जहां और पुलिस को चकमा दे बाइक चोरी का आरोपी अभिषेक फरार हो गया था।जिसके बाद से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की ।लेकिन बार-बार आरोपी पुलिस को चकमा देने में सफल रहा ।वहीं पुलिस ने गुरुवार की रात शहर में ही एक कमरे से आरोपी को पकड़ शनिवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।

 

शेर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में पांच गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के शेर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से दो काउंटर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मारपीट मामले के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में कुंदन कुमार, दिनेश प्रसाद, संतोष प्रसाद ,माइकल प्रसाद और दुलारचंद महतो है। बताते चलें कि शुक्रवार को शैलेंद्र कुमार और कुंदन प्रसाद के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट मामले की दो प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।जिसमे मारपीट कर आभूषण छीनने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

 

महम्मदपुर थाना परिसर  जनता दरबार का  हुआ आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना परिसर पर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया ।जनता दरबार में कुल चार मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे ।सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि जनता दरबार में चार मामले की हुई सुनवाई के बाद दो मामले का निष्पादन तत्काल किया गया और दो मामले के निष्पादन के लिए अगली तारीख मुकर्रर की गई। जिसमें दोनों पक्षों को कागजात के साथ उपस्थित होने का निर्देश भी दिया गया।

 

यह भी पढ़े

डीपीओ समग्र शिक्षा ने मुसहर टोला में किया पौधरोपण

सीवान :  बड़हरिया के बालापुर के चंवर में युवती की मिली सिरकटी शव , क्षेत्र में दहशत

बिना शादी किए ही लौटना पड़ा दूल्हे को वापस,क्यों?

Raghunathpur: मैरी कॉम एकेडमी की रिशु बिहार सीनियर महिला हॉकी टीम से खेलेगी नेशनल

फिर से शुरू हो जायेगा खून-खराबा–असदुद्दीन ओवैसी

हरी-भरी चाय की खुशबू लेने और देखने का आमंत्रण आपको है,कहाँ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!