सीवान ओरमा से  स्‍कार्पियों से पटना ईलाज  कराने जा रहे लोग सड़क दुर्घटना में हुए घायल

सीवान ओरमा से  स्‍कार्पियों से पटना ईलाज  कराने जा रहे लोग सड़क दुर्घटना में हुए घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्कार्पियो सिरिस के पेड़ से जा टकराया,सवार सभी लोग हुए घायल,पटना रेफर, दो की स्थिति खराब

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

तेज गति में आ रही एक अनियंत्रित स्कार्पियो के पेड़ से टकरा जाने से गाड़ी में सवार एक महिला समेत चार लोग गंंभीर रूप से घायल हो गये।  घटना शनिवार की सुबह एसएच 73 सिवान- शीतलपुर मुख्य पथ के बीच अमनौर के सोना चौक के निकट की है।

गाड़ी की टक्कर इतनी जोरदार हुई है कि गाड़ी के आगे से परखचे उड़ गए है। सड़क दुर्घटना देख ग्रामीण आनन फानन में बीच बचाव को दौरे,गाड़ी में सवार सभी खून से लहूलुहान हो गए थे। सभी घायलों को निकाल ग्रामीण सामुदायिक अस्पताल लाया,जहा डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया।

 

घायलों में सिवान मुफसिल थाना क्षेत्र के ओरमा निवासी नागेंद्र सिंह,  इनकी पत्नी 36 वर्षीय इंदु देवी, टड़वा सिवान के राम बिचार प्रसाद के 36 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार, शिव धारी प्रसाद के पुत्र योगेंद्र सिंह 37 वर्ष बताया जाता है।  नागेंद्र सिंह व इनकी पत्नी इंदु देवी का स्थिति चिंताजनक बताया जाता है।

मालूम हो कि सीवान जिले के मुफसिल थाना के ओरमा से सभी स्‍कार्पियों में सवार होकर इंदु देवी के  ईलाज कराने  पटना महाबीर केंसर शोध संस्थान अस्पताल जा रहे थे।अपनी एस्कार्पियो गाड़ी द्वारा घर से सुबह निकले हुए थे। गाड़ी तेज गति में था,सोना चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के कारण चालक संतुलन खो बैठा,अधिक किनारा काटकर निकलने की कोशिश में सड़क किनारे सिरिस के पेड़ से जा टकराया,जिससे गाड़ी के परखचे  उड़ गये। इससे गाड़ी में सवार  पति पत्नी के साथ चारो लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर अमनौर पुलिस मौके पर पहुँच,घटना की तहकीकात में जुटी,पीड़ित से पता पूछ उनके परिजनों को सूचित किया।

यह भी पढ़े

 

पटना में होगा ग्लोबल वेब मीडिया समिट, जिसमें जुटेंगे देश- विदेश के वेब पत्रकार: आनन्द कौशल

क्लाउड किचन बिजनेस क्या है, इसकी शुरुआत कैसे करें?

सीवान में बाईक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, बाईक सवार फरार

सिधवलिया की खबरें :  कुंड सुपौली में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

सीवान :  बड़हरिया के बालापुर के चंवर में युवती की मिली सिरकटी शव , क्षेत्र में दहशत

Leave a Reply

error: Content is protected !!