राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का समाजिक कार्यकर्ताओं ने मांझी में किया स्वागत
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ बलिया (यूपी)
बलिया से सिवान जाने के क्रम में रविवार की सुबह मांझी के बलिया मोड़ पहुंचे राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का सामाजिक कार्यकर्ताओं फूलमाला व अंगवस्त्र आदि प्रदान कर जोरदार स्वागत किया।
बलिया मोड़ पर स्वागत करने पहुंचे लोगों ने श्री हरिवंश को सादगी का पर्याय बताते हुए उन्हें लोकनायक जयप्रकाश नारायण तथा जन नायक व पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर का वास्तविक उत्तराधिकारी बताया।
इस अवसर पर एबीपीएसएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार सिंह ने उप सभापति महोदय को एक ज्ञापन देकर केन्द्र सरकार से राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता का दायरा व मापदंड निर्धारित करने तथा आर्थिक राजनीतिक एवम संवैधानिक स्तर पर पत्रकारों के हालात का आकलन कर समूचे देश में एक साथ पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराने में सहयोग करने की मांग की।
उप सभापति महोदय ने अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की इस एकसूत्री मांग को सामयिक व समीचीन बताते हुए इस एकसूत्री मांग को प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
मौके पर मौजूद भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह समाज ने उप सभापति महोदय को एक ज्ञापन सौंप कर मांझी के जर्जर थाना भवन को तोड़कर नए सुसज्जित थाना भवन के निर्माण हेतु उनसे ब्यक्तिगत तौर पर सार्थक पहल करने की अपील की। उन्होंने मुख्यमंत्री से ब्यक्तिगत रूप से इस सम्बंध में बात करने का आश्वासन दिया।
मांझी के बलिया मोड़ पर उप सभापति का स्वागत करने वालों में मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी ई सौरभ सन्नी राजद नेता नेहाल खान विधान पार्षद प्रतिनिधि अनिल कुमार यादव शिव कुमारी सिंह आईटीआई के डायरेक्टर पृथ्वीराज सिंह उर्फ राजा सिंह मुकेश सिंह जगमोहन चौहान सतीश गुप्ता तथा संजय शर्मा सहित कई अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन
Raghunathpur : तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आया राहगीर‚ दोनो की हालत नाजुक
रघुनाथपुर के टारी बाजार से देशी व विदेशी शराब बरामद‚ एक के खिलाफ मामला दर्ज
भर्ती नही होने से नाराज युवाओं ने रेल ट्रैक किया जाम