माता के जागरण सुनने के लिए देवता भी धरती पर सूक्ष्म रूप में आते हैं-बबुआ जी
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत के नवका टोला काली मंदिर के समीप अखंड अष्टयाम समापन के अवसर पर देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
जागरण का आयोजन डॉक्टर संजीव सिंह उर्फ( छोटू सिंह) द्वारा कराया गया। जागरण में पहुंचे साहिब दरबार के पीठाधीश देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी सरकार ने कहा कि माता का जागरण जहां भी होता है वहां देवता भी सूक्ष्म रूप धरकर माता के जागरण सुनने केे लिए आते हैं। इसलिए माता का जागरण हमेशा लोगों को जमीन पर बैठकर सुनना चाहिए। माता के जागरण सुनने वाले और कराने वाले लोगों के माता की कृपा से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
और उन पर माता की हमेशा दया दृष्टि बनी रहती है। आयोजित जागरण में उत्तर प्रदेश के बलिया से आए हुए कलाकारों ने रातभर एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तथा आए हुए सम्मानित लोगों को अंग वस्त्र देकर शुभारंभ किया गया। जागरण की शुरुआत करते हुए जागरण कलाकार नमो यादव द्वारा काहे नईखु आवत ऐ मईया बबुआ तोहार बोलावत बा की शानदार भजन की प्रस्तुति की गई।
वही राहुल सिंह बजरंगी द्वारा आज लाज बचा ल माई के गीत पर खूब लोग झूमते हुए नजर आए।जागरण कलाकार अमृता गौतम,प्रिंस पंडित, द्वारा भी माता के भजन की प्रस्तुति की गई। गायक कलाकारों के साथ तबला पर दीपक बैंजु पर मुना नाल पर धर्मेंद्र पैड सतेंद्र सनेही द्वारा संगत किया गया।
जागरण मंच का संचालन चंदन मिश्रा ने बड़े ही अनोखे ढंग से किया।आयोजित जागरण में प्रस्तुत भक्ति गीत पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे। जागरण को देखने व सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर ,ललन सिंह, विकास सिंह,विवेक सिंह,सोनू सिंह ,अंकित सिंह ,आत्मा सिंह, जीतू सिंह बसंत चौबे, कौशलेंद्र कुमार सिंह उर्फ के के सिंह , धीरज सिंह,सुमित सिंह,अंजनी सिंह समेत बड़ी संख्या में महिला व पुरूष शामिल रहे।
यह भी पढ़े
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश का समाजिक कार्यकर्ताओं ने मांझी में किया स्वागत
Raghunathpur:नौकरी के लिए बेरोजगार युवकों ने किया सड़क जाम व प्रदर्शन
Raghunathpur : तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आया राहगीर‚ दोनो की हालत नाजुक
रघुनाथपुर के टारी बाजार से देशी व विदेशी शराब बरामद‚ एक के खिलाफ मामला दर्ज
भर्ती नही होने से नाराज युवाओं ने रेल ट्रैक किया जाम