राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश का एकमा में गर्मजोशी से हुआ स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सागर कुमार, रसूलपुर/एकमा, सारण (बिहार):
राज्य सभा के उपसभापति व देश के जानेमाने पत्रकार हरिवंश सिंंह का एकमा में रविवार को गर्म जोशी से स्वागत किया गया।अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य कृष्ण भगवान यादव व शिक्षक नेता मिथिलेश तिवारी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने फूल माला से स्वागत किया गया।
उपसभापति सिंह ने कहा कि एकमा मांझी से उनका गहरा नाता रहा है।उन्होनें विद्यालय की पठन पाठन पर प्रधानाचार्य कृष्ण भगवान से गंभीरता से बात की और कोरोना काल में हुई पढाई की क्षतिपूर्ति को पूरा करने पर शिक्षकों को सलाह दी।
सिंह ने स्वागत से अभिभूत कहा कि यही हमारी भोजपुरिया संस्कृति की खास पहचान है।मौके पर राष्ट्रपति द्वारा साहित्य श्री सम्मान से सम्मानित सारण जिले के जई छपरा गांव निवासी डा शिवदास पांडेय रचित पुस्तक चाणक्य तुम लौट उपसभापति को भेंट की गई।
इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव, भाकपा नेेता अरुण सिंंह, धनंजय पांडेय मिथिलेश तिवारी ,अवध बिहारी मिश्र मनोरमा कुमारी,रघुवीर यादव,जितेंद्र कुमार कन्नौज,नागेंद्र कुमार राम,कलरक राय,रजनीश कुमार आदि थे।
यह भी पढ़े
छपरा में अपराधियों ने सीएसपी संचालक के घर पर चढ़कर दिन दहाड़े गोली मारी
प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गाजे बाजे के साथ निकाली गयी कलशयात्रा
सीवान के बड़हरिया में मिली सिरकटी लाश की हुई पहचान, मेघवार की निकली युवती